हरिद्वार। दिल्ली के एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की भारी बहुमत से जीत हासिल करने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। इस कड़ी में आम आदमी पार्टी के रानीपुर विधानसभा सभा प्रभारी एवं पूर्वांचल प्रकोष्ठ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत राय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रानीपुर कार्यालय पर आम आदमी पार्टी की जीत पर खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस मौके पर प्रशांत राय ने कहा कि कहा कि डब्क् में शानदार जीत दर्ज कर आम आदमी पार्टी ने साबित कर दिया है कि दिल्ली की जनता के दिलों पर आम आदमी पार्टी का राज है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस की 15 साल की सत्ता को दिल्ली से उखाड़ा था। अब 15 साल की डब्क् को भी उखाड़ दिया। उन्होंने कहा कि लोग नफरत की राजनीति को पसंद नहीं करते शिक्षा, बिजली, सफाई को वोट देते हैं। अब एमसीडी में जीत हासिल होने के बाद दिल्ली की सफाई होगी। बधाई देने वालों में ज्वालापुर विधानसभा सभा प्रभारी ममता सिंह,हरेंद्र त्यागी, जिला उपाध्यक्ष अनुप मेहता,रानीपुर विधानसभा अध्यक्ष सुजीत गुप्ता, जिला अध्यक्ष गुलाब यादव,एसके शर्मा,राजू सिंह,आफताब अब्बासी,सलीम अब्बासी,विरेन्द्र पाल,शशांक गौड़,अमित मेहता,सनोवर अंसारी,मनोज सिंह,जुबैर,महावीर,अशरफ अंसारी,राम अवतार,सुनील पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment