हरिद्वार। दिल्ली के एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की भारी बहुमत से जीत हासिल करने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। इस कड़ी में आम आदमी पार्टी के रानीपुर विधानसभा सभा प्रभारी एवं पूर्वांचल प्रकोष्ठ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत राय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रानीपुर कार्यालय पर आम आदमी पार्टी की जीत पर खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस मौके पर प्रशांत राय ने कहा कि कहा कि डब्क् में शानदार जीत दर्ज कर आम आदमी पार्टी ने साबित कर दिया है कि दिल्ली की जनता के दिलों पर आम आदमी पार्टी का राज है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस की 15 साल की सत्ता को दिल्ली से उखाड़ा था। अब 15 साल की डब्क् को भी उखाड़ दिया। उन्होंने कहा कि लोग नफरत की राजनीति को पसंद नहीं करते शिक्षा, बिजली, सफाई को वोट देते हैं। अब एमसीडी में जीत हासिल होने के बाद दिल्ली की सफाई होगी। बधाई देने वालों में ज्वालापुर विधानसभा सभा प्रभारी ममता सिंह,हरेंद्र त्यागी, जिला उपाध्यक्ष अनुप मेहता,रानीपुर विधानसभा अध्यक्ष सुजीत गुप्ता, जिला अध्यक्ष गुलाब यादव,एसके शर्मा,राजू सिंह,आफताब अब्बासी,सलीम अब्बासी,विरेन्द्र पाल,शशांक गौड़,अमित मेहता,सनोवर अंसारी,मनोज सिंह,जुबैर,महावीर,अशरफ अंसारी,राम अवतार,सुनील पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment