हरिद्वार। पिस्टल की नोक पर युवती से दुष्कर्म करने के मामले में कोतवाली रानीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार घटनास्थल हरिद्वार का होने के चलते गुरुग्राम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामला यहां रानीपुर कोतवाली में स्थानान्तरण कर दिया है। रानीपुर पुलिस ने मामले में आरोपी युवक, उसके फूफा और मां के खिलाफ दुष्कर्म समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार कोतवाली रानीपुर क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने गुरुग्राम में मुकदमा दर्ज कराया है कि कपिल निवासी श्यामपुर कांगड़ी उसे अक्सर स्कूल जाते आते परेशान करता था। आरोप है कि उसके द्वारा अपने परिजन को बताने के बाद उसके परिजन ने युवक के परिजन को इस संबंध में जानकारी दी। तब उन्होंने युवक का ही साथ दिया, आरोपी उसके बाद भी युवक उसे परेशान करता रहा है और वर्ष 2019 में उसे घर पर अकेला पाकर पिस्टल की नोक पर दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना ली। अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। आरोप है कि आरोपी युवक ने अपने फूफा मनोज से भी उसकी मुलाकात कराई। जिसके बाद फूफा ने भी उसके साथ जबरदस्ती करनी चाहिए। इसी साल में वह गुरूग्राम स्थित अपनी बहन के घर चली गई। लेकिन मई माह में गुरूग्राम पहुंचे कपिल ने उसे एक होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। फिर जुलाई में उसे कवि नगर गाजियाबाद ले गया जहां उसका फूफा मौजूद था। आरोप है कि उससे कुछ कागजात पर साइन करवा कर शादी होने की बात कही। आरोप है कि तभी फूफा ने उसके साथ जबरदस्ती करनी चाहिए। अगस्त माह में फिर से गुरुग्राम पहुंचे कपिल ने उसे एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया और 9 नवंबर को कपिल सिंह की मां सुनीता ने मोबाइल फोन पर संपर्क कर उसे कौशांबी मेट्रो स्टेशन दिल्ली बुलाया,जहां पहुंचने पर जबरन कार में बैठाकर हरिद्वार ले जाने लगे,लेकिन वह जैसे तैसे बच निकली। इस सम्बन्ध में पीड़ित युवती ने गुरूग्राम में मुकदमा दर्ज कराया। गुरुग्राम पुलिस ने प्रारंभिक घटनास्थल द्वारा होने के चलते मुकदमा दर्ज कर यहां ट्रांसफर कर दिया। कोतवाली प्रभारी के अनुसार मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment