हरिद्वार। प्रशासन ने रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में अभियान चलाकर अतिक्रमण को ध्वस्त किया। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस बल के साथ प्रशासन की टीम ने जगह-जगह किए गए अतिक्रमण को खाली कराया। इस दौरान अतिक्रमण हटा रहे प्रशासनिक टीम ने मौके पर मिले सामान को भी जब्त कर लिया। अतिक्रमण के खिलाफ कारवाई के दौरान कई जगह पुलिस प्रशासन की टीम के साथ अतिक्रमणकारियों की हल्की फुल्की नोकझोंक भी हुई। प्रशासन टीम अतिक्रमण को तोड़ते हुए आगे बढ़ती रही। गुरुवार को रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में अधिकांश स्थानों पर झुग्गी झोपड़ी बनाकर अतिक्रमण को खाली कराया गया। नगर मजिस्टेªट अवधेश कुमार सिंह पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम के साथ सख्त तरीके से अतिक्रमण पर कार्रवाई की। मौके पर करीब नब्बे फीसदी अतिक्रमण को खाली करा लिया गया,जबकि शेष बचे अतिक्रमण पर शुक्रवार को कार्रवाई जारी रहेगी। अतिक्रमण खाली होने के बाद खाली स्थान पर तार-बाड़ कराई जा रही है। प्रशासन की टीम क्षेत्र में गड्ढे कर पाइप स्थापित करने के साथ साथ ताड़-बाड़ का कार्य शुरू किया जा रहा है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment