हरिद्वार। ज्वालापुर स्थित शारदा नगर वासियों ने वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह के नेतृत्व में स्थानीय विधायक मदन कौशिक से मिलकर कालोनी की सड़कों को रेत बजरी से बनवाने की मांग की है। चौधरी चरण सिंह ने बताया कि शारदा नगर में सड़क निर्माण प्रस्तावित है। कालोनी के ए कलस्टर के निवासियों ने काफी समय पहले ही नगर गिनम को पत्र लिखकर अवगत करा दिया था कि कालोनी की सड़कें अच्छी स्थिति में है। इसलिए फिलहाल सड़क निर्माण की आवश्यकता नहीं है। यदि सड़कों का निर्माण कराना ही है तो सड़कों को सीमेंट, रेत, बजरी से बनाया जाए। लेकिन कालोनी के लोगों के विरोध भी सड़क को तोड़ दिया गया। कालोनी के लोगों की मांग है कि यदि निर्माण जरूरी है तो टाइल लगाने के बजाए रेत, बजरी और सीमेंट से सड़क बनायी जाए। क्योंकि सड़क पर भारी वाहनों का आवागमन भी होता है। चौधरी चरण सिंह ने बताया कि लोगों की मांग पर विधायक मदन कौशिक ने सड़क का निरीक्षण कर कालोनी के लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। साथ लोनिवि को भी इस संबंध में अवगत कराया है। विधायक से मिलने वालों में दीपक राज विश्नोई,मुदित तायल,एसके शर्मा, विजेंद्र कुमार शर्मा,दीपचंद राजपूत,नागेंद्र सिंह चौहान,प्रमोद कुमार, नवीन कुमार आदि कालोनीवासी शामिल रहे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment