हरिद्वार। ज्वालापुर स्थित शारदा नगर वासियों ने वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह के नेतृत्व में स्थानीय विधायक मदन कौशिक से मिलकर कालोनी की सड़कों को रेत बजरी से बनवाने की मांग की है। चौधरी चरण सिंह ने बताया कि शारदा नगर में सड़क निर्माण प्रस्तावित है। कालोनी के ए कलस्टर के निवासियों ने काफी समय पहले ही नगर गिनम को पत्र लिखकर अवगत करा दिया था कि कालोनी की सड़कें अच्छी स्थिति में है। इसलिए फिलहाल सड़क निर्माण की आवश्यकता नहीं है। यदि सड़कों का निर्माण कराना ही है तो सड़कों को सीमेंट, रेत, बजरी से बनाया जाए। लेकिन कालोनी के लोगों के विरोध भी सड़क को तोड़ दिया गया। कालोनी के लोगों की मांग है कि यदि निर्माण जरूरी है तो टाइल लगाने के बजाए रेत, बजरी और सीमेंट से सड़क बनायी जाए। क्योंकि सड़क पर भारी वाहनों का आवागमन भी होता है। चौधरी चरण सिंह ने बताया कि लोगों की मांग पर विधायक मदन कौशिक ने सड़क का निरीक्षण कर कालोनी के लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। साथ लोनिवि को भी इस संबंध में अवगत कराया है। विधायक से मिलने वालों में दीपक राज विश्नोई,मुदित तायल,एसके शर्मा, विजेंद्र कुमार शर्मा,दीपचंद राजपूत,नागेंद्र सिंह चौहान,प्रमोद कुमार, नवीन कुमार आदि कालोनीवासी शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment