हरिद्वार। भारतीय शिक्षा बोर्ड (बीएसबी) की 10वीं की मुख्य परीक्षाएँ 10 मार्च से आयोजित की जा रही हैं। भारतीय शिक्षा बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक राजबीर सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा की तारीखों का चयन किया गया। जिसमें परीक्षा के बीच विद्यार्थियों को पर्याप्त अंतराल दिया गया है। ताकि विद्यार्थी अच्छी तरह से परीक्षा की तैयारी कर सकें। राजबीर सिंह ने कहा कि बोर्ड ने काफी समय पहले परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। ताकि विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय मिल सके। उन्होंने बताया कि परीक्षा कुल तीन घंटे की होगी। जोकि सुबह 10ः30 से प्रारंभ होकर दोपहर 1ः30 तक चलेगी। फरवरी के तीसरे सप्ताह तक सभी परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश-पत्र जारी कर दिए जायेंगे। विद्यार्थियों को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। विद्यार्थी और अधिक जानकारी के लिए भारतीय शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment