हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने अवगत कराया है कि निदेशक, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग,उत्तराखण्ड, देहरादून के पत्र संख्या-सी 4428 एवं भारतीय मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून के मौसम पूर्वानुमान के आधार पर जनपद हरिद्वार में जनपद के अधिकांश भागों में घने से बहुत घना कोहरा होने के कारण प्रचण्ड शीत लहर के दृष्टिगत छोटे-छोटे बच्चों के जीवन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यापक जनहित में समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्रों में 9 से 15 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। श्री पाण्डेय ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस अवकाश अवधि में समस्त ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियाँ,मिनी कार्यकर्त्रियाँ अपने केन्द्रों पर उपस्थित रहकर नन्दा गौरा योजना के आवेदन पत्रों सहित अन्य विभागीय कार्यों का यथावत् सम्पादन करेंगी।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment