हरिद्वार। उपजिलाधिकारी हरिद्वार ने तहसील के अधिकारियों को 30 जनवरी तक 3.50 करोड़ की वसूली का लक्ष्य दिया है। इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी ने निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि हर हाल में इसकी वसूली हो जानी चाहिए। वसूली कार्य लंबित रखने के कारण नायब तहसीलदार एवं राकेश चैहान राकेश सैनी का वेतन रोकने के निर्देश जारी किए गए हैं। शुक्रवार को एसडीएम ने तहसील स्थित कार्यालय में राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी अधिकारियांे कर्मचारियों को राजस्व वसूली सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए। एसडीएम ने तहसीलदार को 1.5 करोड,़ नायब तहसीलदार ज्वालापुर और नायब तहसीलदार फेरूपुर को एक-एक करोड़ की वसूली किए जाने का लक्ष्य दिया है। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने कहा है कि वसूली कार्ड में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। इस सम्बन्ध में 31 जनवरी को फिर समीक्षा बैठक होगी। बैठक में तहसीलदार रेखा आर्य नायब तहसीलदार सहित कई अमीन संग्रह मौजूद रहे ।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment