हरिद्वार। अनंत श्री विभूषित आद्य जगतगुरु श्री स्वामी रामानंदाचार्य जी महाराज की 723वां जयंती महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। 14 जनवरी शनिवार को पूज्य संतो,महंतो ,महामंडलेश्वर वृंदो एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमा पूर्ण उपस्थिति में भव्य शोभायात्रा के साथ जयंती महोत्सव मनाया जाएगा। श्री रामानंदीय श्री वैष्णव मंडल के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस जयन्ती महोत्सव के संबंध में जानकारी देते हुए उछाली आश्रम श्रवन नाथ नगर के अध्यक्ष महंत विष्णुदास महाराज ने बताया कि आद्य जगदगुरु श्री रामानंदाचार्य जी की 723वां जयंती महोत्सव इस वर्ष भी पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जयन्ती के दिन 14 जनवरी शनिवार को श्री निंबार्क धाम रानी गली पीपल वाली गली भूपतवाला से दोपहर 12ः00 भव्य शोभायात्रा प्रारंभ होगी जो श्री अखंड परमधाम, आरटीओ चौक, सूखी नदी खड़खड़ी से भीमगोडा होती हुई हर की पैड़ी पहुंचेगी, जहां से अपर रोड के रास्ते जूना अखाड़ा चौक, बाल्मीकि चौक से चित्रा टॉकीज से होती हुई रामानंद आश्रम आचार्य महापीठ श्रवण नाथ नगर में जाकर संपन्न होगी। शोभा यात्रा का शुभारंभ पूज्य श्री महंत परमेश्वर दास महाराज करेंगे। जबकि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा कनखल श्री महंत रवींद्र पुरी जी महाराज मुख्य अतिथि होंगे। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे अति विशिष्ट होंगे जबकि श्री महंत दुर्गा दास एवं श्री महंत प्रेमदास महाराज शोभा यात्रा में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि श्री रामानंदीय श्री वैष्णव मंडल के द्वारा आयोजित संपूर्ण कार्यक्रम के बाद 15 जनवरी को रामानंद आश्रम में भंडारा का आयोजन होगा।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment