हरिद्वार। नए साल के पहले दिन रविवार को कड़ाके की ठंड के बीच एसडीएम हरिद्वार पूरन सिंह राणा ने हर की पैड़ी क्षेत्र में गरीबों को ठंड से बचाने के लिए गरम कंबल वितरित किए। इस दौरान उन्होंने विभिन्न घाटों और उसके आसपास अलाव जलाने की अपील भी गंगा सभा के पदाधिकारियों से की। पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही अत्यधिक ठंड को देखते हुए एडीएम पूरन सिंह राणा ने रविवार को हर की पैड़ी क्षेत्र के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से ठंड से बचाने के लिए गरम कंबल वितरित भी किए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम पूरण सिंह राणा ने हर की पैड़ी के मालवीयदीप घाट पर भारत एस्काट और गंगा सभा की ओर से दान के लिए काटी जा रही रसीद के विषय में भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान एसडीएम ने गंगा सभा के पदाधिकारियों से लोगों को ठंड से बचाने के लिए हर की पैड़ी क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर अलाव जलाने के लिए भी कहा। एसडीएम ने हर की पैड़ी क्षेत्र के भीमगोडा,कुशाघाटों का निरीक्षण करते हुए ठंड के दौरान अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलने की भी अपील की।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment