हरिद्वार। नए साल के आगाज के साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने हर पीड़ित को त्वरित न्याय दिलाना अपनी प्राथमिकता बताया। उन्होने कहा कि पुलिस का रिस्पांस टाइम बेहतर हो,इसके लिए वे बेहतर प्रयास करेंगे। साइबर क्राइम के बढ़ते ग्राफ पर उन्होने कहा कि पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है,लेकिन साबइर क्राइम के प्रति आमजन को भी जागरूक रहने की आवश्यकता है। आमजन का सहयोग रहा तो साबइर क्राइम में लगे अपराधियों का झटका लगना तय है। नए साल पर पुलिस कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसएसपी अजय सिंह ने जिले की कानून व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण करने पर भी बल दिया। कानून व्यवस्था को सुधारना और पुलिस रिस्पांस त्वरित करना उनकी प्राथमिकता में शुमार है। पुलिस का अगर रिस्पांस बेहतर होगा, तब कानून व्यवस्था बिगड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। इसके अलावा पुलिस को हर छोटे छोटे विवाद को भी गंभीरता से लेने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि पीड़ित पक्ष को तुरंत न्याय दिला सके। जनपद की यातायात व्यवस्था को लेकर आमजन को जागरूक करने की जरूरत है। इसलिए अधीनस्थों को बेहतर प्रयास करने को कहा गया है। साइबर क्राइम को बड़ी चुनौती मानते हुए एसएसपी ने बताया कि साइबर क्राइम एक्सपर्ट बेहद शातिर होते हैं वह रोज रोज नए तरीकों से वारदात को अंजाम देते हैं लिहाजा आमजन को पूरी तरह से सजग रहना चाहिए तभी वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सकेंगे। एसएसपी ने कहा कि नए साल में पुलिस को अधिक जवाबदेह बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा, जिसकी बाकायदा मॉनीटरिंग भी की जाएगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment