हरिद्वार। नए साल के आगाज के साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने हर पीड़ित को त्वरित न्याय दिलाना अपनी प्राथमिकता बताया। उन्होने कहा कि पुलिस का रिस्पांस टाइम बेहतर हो,इसके लिए वे बेहतर प्रयास करेंगे। साइबर क्राइम के बढ़ते ग्राफ पर उन्होने कहा कि पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है,लेकिन साबइर क्राइम के प्रति आमजन को भी जागरूक रहने की आवश्यकता है। आमजन का सहयोग रहा तो साबइर क्राइम में लगे अपराधियों का झटका लगना तय है। नए साल पर पुलिस कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसएसपी अजय सिंह ने जिले की कानून व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण करने पर भी बल दिया। कानून व्यवस्था को सुधारना और पुलिस रिस्पांस त्वरित करना उनकी प्राथमिकता में शुमार है। पुलिस का अगर रिस्पांस बेहतर होगा, तब कानून व्यवस्था बिगड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। इसके अलावा पुलिस को हर छोटे छोटे विवाद को भी गंभीरता से लेने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि पीड़ित पक्ष को तुरंत न्याय दिला सके। जनपद की यातायात व्यवस्था को लेकर आमजन को जागरूक करने की जरूरत है। इसलिए अधीनस्थों को बेहतर प्रयास करने को कहा गया है। साइबर क्राइम को बड़ी चुनौती मानते हुए एसएसपी ने बताया कि साइबर क्राइम एक्सपर्ट बेहद शातिर होते हैं वह रोज रोज नए तरीकों से वारदात को अंजाम देते हैं लिहाजा आमजन को पूरी तरह से सजग रहना चाहिए तभी वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सकेंगे। एसएसपी ने कहा कि नए साल में पुलिस को अधिक जवाबदेह बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा, जिसकी बाकायदा मॉनीटरिंग भी की जाएगी।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment