हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा है कि पार्टी उत्तराखंड में भी दिल्ली की तरह निकाय चुनाव में इतिहास दर्ज करेगी। पार्टी की ओर से अगले साल होने वाले निकाय चुनाव में यहां पर भी व्यापक रणनीति बनाकर चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने भविष्य में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी के लिए व्यापक संभावनाएं बताते हुए दावा किया कि पार्टी उत्तराखंड में भी बड़ी जीत दर्ज करेगी। रविवार को देहरादून में समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं पार्टी प्रभारी दिनेश मोहनिया का कार्यकर्ताओं ने सिंहद्वार के पास स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उन्हें दिल्ली में बड़ी जीत के लिए बधाई दी। दिनेश मोहनिया ने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है। चुनी हुई सरकार को नहीं चलने दिया जा रहा है। आज दिल्ली के लोगों में इस को लेकर बीजेपी के खिलाफ रोष है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी उत्तराखंड में जनता की समस्याओं को उठाकर उनका निराकरण करने के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस जैसी पार्टियों को अब जनता नकार चुकी है। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि जिस तरह से जनता ने आम आदमी पार्टी की नीतियों और अरविंद केजरीवाल की उपलब्धियों को स्वीकार किया है,वह इस बात का परिचायक है कि आम आदमी पार्टी बड़े दल के रूप में अन्य राज्यों में भी अपनी पकड़ बना रही है। इस दौरान संजय सैनी नवीन मारिया खलील राणा खालिद हसन अंकुर मुस्तफा संजू नारंग अनिल कुमार श्रवण गुप्ता सहित कई कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया ।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment