हरिद्वार। आर्य वानप्रस्थ आश्रम ज्वालापुर निवासी मधुसूदन आर्य ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को पत्र लिखकर आश्रम के प्रधान व आश्रम निवासी दिनेश कुमार पाण्डेय पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिये गये पत्र में मधुसूदन आर्य ने कहा है कि वह तथा उनकी धर्मपत्नी दोनों वानप्रस्थ आश्रम की कुटिया नम्बर 2.15 में विगत काफी लम्बे समय से रह रहे है। आश्रम निवासी दिनेश कुमार पाण्डेय आश्रम में अपनी मनमर्जी व अधिकार मानते हुए लोगों को समय समय पर परेशान करता है। उसके इस प्रकार के व्यवहार के चलते आश्रम में रहने वाले लोगों में आतंक व भय का वातावरण बना हुआ है। जिसके चलते कोई भी उसके खिलाफ कुछ भी सार्वजनिक रूप से बोलने का साहस नहीं करता है। दिनेश कुमार पाण्डेय के इस आचरण के खिलाफ आवाज उठाने पर उसके द्वारा मुझे बुलाकर धमकाया गया कि वह मेरे खिलाफ आश्रम में बैठक कर मुझे आश्रम से निकालने का प्रस्ताव पारित कर मुझे व मेरी धर्मपत्नी हम दोनो वृद्धो को सर्दी के इस मौसम में सड़क पर ला देगा। आश्रम के उसके खिलाफ कोई बोलने की हिम्मत नहीं करता है। ऐसे में मुझे व मेरी धर्मपत्नी के साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित होती है तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी दिनेश कुमार पाण्डेय की होगी। मुझे व मेरी धर्मपत्नी जो की आश्रम में रहते है को दिनेश कुमार पाण्डेय से खतरा बना हुआ है। मधुसूदन आर्य ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से पत्र के माध्यम से इस मामले में उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment