हरिद्वार। शहर में चाइनीज मांझे से हर दिन बढ़ती घटनाओं पर अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र तेश्वर ने अफसोस जताया। शनिवार देर रात चाइनीज मांझे की चपेट आये अर्पित पुत्र अजीत निवासी वाल्मीकि बस्ती कनखल (18) गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको आनन फानन में जगजीतपुर स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। अर्पित का गला इतनी बुरी तरह से कट गया था कि चिकित्सकों को उसके गले पर 25 टांके लगाने पड़े। जिसको लेकर समाज के लोगो मे भी रोष व्याप्त है। तेश्वर ने कहा कि प्रशासन का कहना है कि चायनीज मांझे पर रोक लगा दी गई है और उसकी बिक्री अब नही हो पा रही है। तो फिर यह मांझा आ कहां से रहा है। जिससे आये दिन घटनाएं सामने आ रही हैं। तेश्वर ने कहा कि घायल युवक एक गरीब परिवार से है। घायल युवक का अस्पताल का सारा खर्च जिला प्रशासन उठाए। जिससे उसके परिवार को कुछ राहत मिल सके। साथ ही चाइनीज मांझे की बिक्री पर पूर्णतः रोक लगायी जाए। जो इसकी बिक्री करते पाया जाए उस पर ठोस कार्यवाही की जाए। अशोक तेश्वर व आत्माराम बैनीवाल ने इस घटना पर अफसोस जताते हुए कहा कि यदि जिला प्रशासन द्वारा चाइनीज मांझे पर जल्द रोक नही लगाई गई तो पूरा वाल्मीकि समाज जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर इस पर रोक लगाने की मांग करेगा। जरूरत पड़ी तो पूरा समाज सड़को पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य होगा। चेतराम तेश्वर,रामदर्शन छाछर,नाथीराम पेवल,जगदीश वैद्य, सुरेंदर चंचल,विपिन पेवल,सोनू चंचल,नीरज,शिव प्रसाद,उमेश,विनोद,अशोक,घनश्याम, मोहित, छोटू,अजय आदि ने भी चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक व घायल को आर्थिक मदद दिये जाने की मांग की।
Comments
Post a Comment