हरिद्वार। प्रतिबंधित चाईनीज मांझे की चपेट में आए श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में ज्ञापन देकर चाईनीज मांझे की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाने की मांग की है। पंडित अधीर कौशिक ने बताया कि कनखल से हरिद्वार आते समय रामदेव पुलिया समीप चाईनीज मांझा उनकी गर्दन में लिपट आया। गनीमत रही कि उस समय उन्होंने ठण्ड के चलते गले में शॉल लपेटा हुआ था। वरना कोई भी अनहोनी हो सकती थी। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि प्रतिबंध होने के बावजूद चाईनीज मांझे की बिक्री जमकर हो रही है। अत्यन्त खतरनाक चाईनीज मांझे की चपेट में आकर रोजाना लोग घायल हो रहे हैं। चाईनीज मांझे में उलझकर पशु पक्षियों की मौत हो रही है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी, एसएसपी व अन्य अधिकारियों को चाईनीज मांझा बेचने वालों के साथ प्रतिबंधित मांझे से पतंग उड़ाने वाले बच्चों के माता पिता पर भी सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से भी अपील की कि अपने बच्चों और दूसरों का ख्याल रखते हुए बच्चों को चाईनीज मांझे के स्थान पर भारतीय मांझा दिलाएं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment