हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने होटल कारोबारी एवं उसके जीजा पर हमला करने के आरोप में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया,जबकि अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस पूरी शिद्दत से कर रही है। बताते चलें कि पिछले माह 23 दिसंबर को होटल शिव मूर्ति ग्रांड में घुसकर होटल मैनेजर पवन ठाकुर को एक युवक अभिषेक राणा निवासी ब्रह्मपुरी ने गाली गलौज करते हुए धमकी दी थी। आरोप है कि कुछ देर बाद अभिषेक राणा अपने साथियों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर आ पहुंचा,विरोध करने पर हमलावरों ने बीच बचाव में आए होटल स्वामी हेमंत बड़कोटी एवं उसके जीजा चेतन मान पर हमला बोल दिया था। हमले में बुरी तरह घायल होटल स्वामी को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई। इधर पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा की बढ़ा दी है। कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला के अनुसार होटल पर हमले में शामिल रहे करण खत्री पुत्र चंद्रभान उर्फ राजू निवासी मिश्रा गली ब्रह्मपुरी, अमित पुत्र जालंधर निवासी शिवपुरी एवं नवनीत शर्मा पुत्र दाऊदयाल शर्मा निवासी शिव कुटिया ब्रहमपुरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment