हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवती की मौत हो गई,जबकि तीन युवक घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया है। बताया जाता है कि मृत युवती अपने भाई के साथ बाइक पर सिडकुल की एक कंपनी में ड्यूटी पर जा रही थी।पुलिस के मुताबिक,सिडकुल क्षेत्र में एकम्स चैक पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। एक बाइक पर एक युवक-युवती और दूसरी बाइक पर दो युवक सवार थे। दोनों की रफ्तार ज्यादा होने के कारण जोरदार भिड़ंत हुई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है जबकि दूसरी ओर से आ रहे बाइक सवार की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे सिडकुल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया सिडकुल पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह नेहा यादव 22 वर्ष पुत्री शिव मूरत यादव निवासी सीतापुर ज्वालापुर अपने भाई पीयूष यादव के साथ बाइक से सिडकुल की एक कंपनी में ड्यूटी पर जा रही थी जैसे ही वह लेबर चैक के पास पहुंची सामने से आ रही दूसरी बाइक की आमने सामने टक्कर में दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए घायल नेहा यादव की अस्पताल में मौत हो गई जबकि दूसरी ओर से आ रहे बाइक सवार की हालत गंभीर बनी हुई है। सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक के अनुसार दुर्घटना में नेहा यादव की मौत हो गई है,जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज सिडकुल के निजी अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल पुलिस को मृतका के परिवार की ओर से लिखित शिकायत मिलने का इंतजार है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment