सिटी मजिस्ट्रेट ने थाना प्रभारियों को दिए छापामारी करने के निर्देश
हरिद्वार। श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने चाईनीज मांझे की बिक्री पर रोकने की मांग को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के दौरान पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि प्रतिबंध के बावजूद शहर में चाईनीज मांझे की बिक्री खुलेआम हो रही है। अत्यन्त घातक प्रतिबंधित चाईनीज मांझे की चपेट में आकर लोग घायल हो रहे हैं। आकाश में उ़ड़ रहे पक्षी भी आए दिन चाईनीज मांझे की चपेट में आ रहे हैं। पंडित अधीर कौशिक ने मांग करते हुए कहा कि चाईनीज मांझा बिक्री करने वाले व्यवसायियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाए। मुनाफे्र के लिए लोगों का जीवन संकट में डालने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि चाईनीज मांझा बेचने वाले दुकानदार माझे को दुकान में रखने के बजाए अपने और आसपास के घरों में छिपा कर रख रहे हैं। जनप्रतिनिधि भी इतने संवेदनशील मुद्दे पर चुप्पी साधे बैठे हुए हैं। चाईनीज मांझे से पतंग उड़ाने वाले बच्चे भी इसकी चपेट में आकर घायल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज को इस संबंध में आगे आना चाहिए। अभिभावक चाईनीज मांझे का बहिष्कार करें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि वे बसंत पंचमी तक अपनी टीम के साथ चाईनीज मांण्े की बिक्री और उपयोग की निगरानी करेंगे और पुलिस प्रशासन को सूचना देंगे। सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में आने वाली सभी थाना प्रभारियों को छापामारी करने के निर्देश दिए गए हैं। वे स्वयं भी इस संबंध में कार्रवाई करें। प्रतिबंधित चाईनीज मांझा बेचने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। सुसंगत धाराओं में मुकद्मा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment