हरिद्वार। मुस्लिम फंड के करोड़ों रूपए के गबन मामले के मुख्य आरोपी अब्दुल रज्जाक समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रोशनाबाद स्थित पुलिस कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि कबीर म्युचल बैनिफिट लिमिटेड मुस्लिम फण्ड के संस्थापक संचालक अब्दुल रज्जाक पुत्र सरफू निवासी ग्राम सराय के फरार होने के बाद फण्ड में रूपए जमा करने वाले लोगों की शिकायत पर उसके खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया गया था। जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने अब्बदुल रज्जाक, नसीम उर्फ मुन्ना पुत्र जिन्दे हसन व मशरूर पुत्र इरसाद अली निवासी ग्राम सराय को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी ने बताया कि काले धन को सफेद करने व पुराने नोटों को बदलकर मोटी रकम कमाने के लालच में अब्दुल रज्जाक ने मुस्लिम फंड में गबन को अंजाम दिया। काले धन को सफेद करने व पुराने नोटों को बदलने के लिए मुस्लिम फंड की रकम से खरीदी गयी प्रापर्टी को बेचने के साथ मुस्लिम फंड के खाते से भी पैसे निकाले। उसके साथी नसीम उर्फ मुन्ना व मशरूर भी इस गोरखधंधे में उसके साथ शामिल रहे। दोनों अन्य कई लोगों के साथ मिलकर उसके लालच को हवा देते हुए उसके साथ धोखाधड़ी करते रहे। करोड़ों की प्रोपर्टी और मुस्लिम फंड का करोड़ों रूपया गंवाने के बाद धोखाधडी का अहसास होने पर अब्दुल रज्जाक लोगों की देनदारी के चक्कर में घर से फरार हो गया। एसएसपी सिटी ने बताया कि इस पूरे गोरखधंधे में कई संभल निवासी अंसार, मुंबई निवासी साजिद, अब्बास, सुरेश, सन्नी, चैहान, शाहआलम आदि लोगों के सामने आए हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।
Comments
Post a Comment