हरिद्वार। हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सह जिलाधिकारी के आदेशों के क्रम में विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा लगातार कई अवैध सम्पत्तियों को सील करने,अवैध निर्माण को ढहाने तथा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है। कारवाई के सिलसिले में शनिवार को भी प्राधिकरण की टीम द्वारा अवैध निर्माण,कालोनी को सील करने की कार्रवाई की गयी। विकास प्राधिकरण सचिव उत्तम सिंह चैहान ने बताया कि शनिवार को ए०एस गुसाईं द्वारा बंदा न-3 सुमन नगर में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी,प्रदीप चैधरी द्वारा बंदा न-2 सुमन नगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी,बालम सिंह द्वारा सुमन नगर में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी,अनुज त्यागी द्वारा बंदा न-5 सुमन नगर में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी,राव समसाद द्वारा बंदा न-5 सुमन नगर में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी,जसपाल पंवार द्वारा बंदा न-3 व 4 के मध्ये सुमन नगर में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी को एवं तीरथ गुप्ता व् सुनील सैनी द्वारा बंदा न-3 सुमन नगर में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी को अवर अभियंता त्रिपन सिंह पंवार,सहयक अभियंता पंकज पाठक,क्षेत्रिये सुपरवाइजर ललित कुमार,किशन यादव आदि प्राधिकरण स्टाफ के द्वारा री-सील किया गया। साथ ही उक्त के विरुद्ध. की मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही जा रही है।
Comments
Post a Comment