हरिद्वार। हरिद्वार सिंह सभा गुरुद्वारा ललतारो पुल व मानव कल्याण समिति रजिस्टर्ड के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय आयुर्वेद चिकित्सा कैंप का आज समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने कहा जो रोगी लंबे समय से बिस्तर पर थे। वे तीन दिवसीय शिविर में स्वामी डा कमल दुआ महाराज से मर्म चिकित्सा कराने के बाद खड़े होकर गए, कहने का तात्पर्य यह है कि जो लेट कर आया था वह अपने आप पैरों खड़ा होकर गया। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में बोलते हुए वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण महाराज ने कहा आज के दौर में मर्म चिकित्सा आयुर्वेद ही ऐसा उपचार है जिससे रोग जड़ से समाप्त हो जाता है कैंप के संयोजक रामबीर सिंह ने बोलते हुए कहा आज के दौर में बड़े-बड़े चिकित्सालय हैं। जिनमें मरीज पहुंचने पर वह इलाज ही इलाज में मरीज का घर द्वार तक बिकवा देते हैं। किंतु मरीज ठीक नहीं हो पाता डा कमल दुआ महाराज जैसे चिकित्सक अपनी मर्म शिक्षा के माध्यम से मरीज को दो-तीन दिन में खड़ा कर देते हैं। यह आयुर्वेद का प्रभाव है। इस अवसर पर बोलते हुए श्रीमती रितु मदान ने कहा मैंने खुद महसूस किया है,कि आज के दौर में एलोपैथिक चिकित्सा से अधिक आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति प्रभावी और तुरंत लाभकारी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा हिमांशु द्विवेदी भेल व्यापार मंडल के महामंत्री ने बोलते हुए कहा आज के दौर में मनुष्य तरह-तरह की बीमारियों से ग्रस्त हैं। तथा इलाज कराने के नाम पर बड़े-बड़े हॉस्पिटल उनसे लाखों रुपए ठग लेते हैं, किंतु फिर भी उन्हें सही तथा पर्याप्त इलाज नहीं मिल पाता है। आयुर्वेद तथा मर्म चिकित्सा के माध्यम से डा कमल दुआ ने आने को रोगियों को इस कैंप के दौरान ही ठीक करा है। जो लाभकारी रहा है। उन्होने कहा कि आयुर्वेद तथा मर्म चिकित्सा से अपने रोगों को जड़ से समाप्त करवाएं तथा ऐसे पुनीत लाभकारी कैंपों का आयोजन कराते रहें। इस अवसर पर रामवीर सुरेंद्र मिश्रा,प्रताप पहलवान कपिल,पूनम सीमा,संतोष,डा.हिमांशु द्विवेदी,जगदीश लाल पाहवा,श्रीमती रितु मदन प्रताप,विकास कुमार पंकज गोयल, सरोज अंसारी,प्रांशु गुप्ता,रवि जोशी,कृष्णा सागर श्रीमती संतोष, श्रीमती उषा देवी सहित सैकड़ों लोग कार्यक्रम में समापन के समय उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment