हरिद्वार। विवेकानन्द विचार मंच द्वारा आज शिवालिक नगर स्थित फ्लोरा के सभागार में भारतीय संस्कृति के प्रणेता व संवाहक स्वामी विवेकानंद जी का 160वां जन्मदिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुआ।मुख्य वक्ता के रूप में बी.एच.ई.एल. दिल्ली से सेवानिवृत्त अधिशासी निदेशक बलबीर तलवार ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को सांझा किया और बताया कि जीव किस प्रकार मोक्ष की ओर जा सकता है। उन्होंने कहा कि,‘‘नर सेवा नारायण सेवा की भावना को प्रबल करते हुए,स्वामी जी ने हर व्यक्ति को युवा शक्ति का प्रतीक माना। कार्यक्रम में रानीपुर विधायक आदेश चौहान,शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा,जगदीश पाहवा,अशोक मेहता, वृन्दावन बिहारी,डा.गौरव,डा.पंकज,संजीव गुप्ता,शशिपाल भनोट,जे.सी.क्वात्रा,एस.के. गरोत्रा, वीना कौल, राजकुमारी ‘राही‘ व अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्री भनोट ने संस्था की उपलब्धियों व आगामी योजनाओं से अवगत कराया। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती नीता नय्यर ने किया।
Comments
Post a Comment