हरिद्वार। फर्जी आईडी लगाकर होटल में कमरा लेकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। गणतंत्र दिवस से पहले फर्जी आईडी के जरिए होटल में कमरा लेने का मामला सामने आने पर पुलिस सतर्क हो गयी है। होटल संचालक की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने दिल्ली निवासी युवक के खिलाफ मुकद्मा दर्ज तलाश शुरू कर दी है। युवक द्वारा जमा करायी गयी सभी आईडी की भी जांच की जा रही है। श्रवणनाथ नगर स्थित होटल अल्पाईन में ठहरे युवक के भुगतान नहीं करने पर शक होने पर होटल संचालक दीपक नागवाल ने दिल्ली निवासी युवक हिमांशु के खिलाफ अलग अलग फर्जी आईडी देकर होटल में रूकने और धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए नगर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज कराया है। आरोपी युवक की तलाश के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment