हरिद्वार। अभी हाल ही में प्रदेश के सभी 13जनपदों में संपन्न हुए पटवारी लेखपाल पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला सामने आने के बाद परीक्षा संपन्न कराने वाली उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पूरी भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया है। अब इस भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया फिर से शुरू की जाएगी। इसके साथ ही पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा निरस्त होने से परीक्षा में शामिल हुए 114071 अभ्यार्थियों को बड़ा झटका लगा है। ज्ञात रहे कि विगत 8 जनवरी को पटवारी लेखपाल के 563 पदों के लिए प्रदेश के सभी 13जनपदों में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने बीते अक्टूबर में नोटिफिकेशन जारी कर पटवारी लेखपाल के 563 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। इस भर्ती परीक्षा के लिए 158210 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था। आयोग के अनुसार पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा में 114071 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे,जबकि 44140 अभ्यर्थी इस परीक्षा से गैरहाजिर रहे। नियुक्ति हेतु भर्ती लिखित परीक्षा प्रदेश के 13 जनपदों में 598 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी। गुरुवार को इस मामले में प्रश्न पत्र लीक होने का मामला सामने आया था। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग मुख्यालय के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी की ओर से पटवारी लेखपाल परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक करने का मामला सामने आने के बाद आयोग की अन्य परीक्षाएं भी सवालों के घेरे में आ गई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन परिषद के बाद अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग मुख्य कार्यालय से परीक्षा लीक होने से अभ्यर्थियों की उम्मीदें टूटती नजर आ रही है। बहरहाल उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत के अनुसार पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने की वजह से 8 जनवरी को संपन्न हुए परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है उक्त परीक्षा को सुनने के लिए फिर से नई प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment