हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस ने सट्टा सामग्री के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया हैं। साथ ही 6 बाईक भी बरामद की हैं। तीन आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके अलावा एक व्यक्ति को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर शराब बनाने के उपकरण भट्टी आदि बरामद की हैं। इस दौरान दो आरोपी मौके के फायदा उठाकर फरार हो गए। थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अशरफ निवासी अंबूवाला व अनुज निवासी झाबरी को सट्टा सामग्री व नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि राजू व अनूप निवासी झाबरी तथा कल्लू निवासी धनपुरा फरार हो गए। मौके से 6 मोटर साईकिल बरामद की गई। इसके छापेमारी कर सलेकचंद निवासी सहदेवपुर को 20 लीटर कच्ची शराब व भट्टी आदि उपकरणों के साथ दबोचा गया। दीपक व रानू निवासी सहदेवपुर फरार हो गए। फरार हुए सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है।
हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस ने सट्टा सामग्री के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया हैं। साथ ही 6 बाईक भी बरामद की हैं। तीन आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके अलावा एक व्यक्ति को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर शराब बनाने के उपकरण भट्टी आदि बरामद की हैं। इस दौरान दो आरोपी मौके के फायदा उठाकर फरार हो गए। थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अशरफ निवासी अंबूवाला व अनुज निवासी झाबरी को सट्टा सामग्री व नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि राजू व अनूप निवासी झाबरी तथा कल्लू निवासी धनपुरा फरार हो गए। मौके से 6 मोटर साईकिल बरामद की गई। इसके छापेमारी कर सलेकचंद निवासी सहदेवपुर को 20 लीटर कच्ची शराब व भट्टी आदि उपकरणों के साथ दबोचा गया। दीपक व रानू निवासी सहदेवपुर फरार हो गए। फरार हुए सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Comments
Post a Comment