हरिद्वार। सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार देर रात एलुमिनियम पार्ट्स बनाने वाली बंद पड़ी फैक्ट्री में घुसे हथियारों से लैस बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। फैक्ट्री में मौजूद 4 सिक्योरिटी गार्ड की बुरी तरह पिटाई करने के बाद उन्हें तमंचे के दम पर आतंकित कर गार्ड रूम में बंधक बनाकर लाखों का एल्यूमिनियम लूट ले गए। हलांकि सुबह सूचना मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने लूटा गया सामान बरामद करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार ले लिया जबकि अन्य की धरपकड़ जारी है। तीनों गिरफ्तार आरोपी कबाड़ी बताया जा रहा है। उधर इस मामले में एसएसपी अजय सिंह ने डकैती की वारदात को चोरी कर आज देने पर प्रभारी निरीक्षक सिडकुल प्रमोद कुमार उनियाल एवं रात्रि अधिकारी बार सिंह चौहान को लाइन हाजिर कर दिया है। पिटाई में बुरी तरह से घायल एक सिक्योरिटी गार्ड का इलाज मेट्रो अस्पताल में चल रहा है। घटना सिडकुल बहादराबाद चौक के निकट ऑटोमेटिव एंड इंडस्ट्रियल रेडिएटर कंपनी की है वर्ष 2018 से बंद इस फैक्ट्री को कुछ भी किसी दूसरी कंपनी ने खरीदा है। सिडकुल स्थित एल्यूमिनयम फैक्ट्री में डकैती का मामला सामने आया है। मामले में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने थाना प्रभारी प्रमोद कुमार उनियाल सहित नाइट अधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया है। बीती रात्रि थाना सिडकुल अंतर्गत एक एल्यूमिनयम फैक्ट्री जिसे पहले लेलोड के नाम से जाना जाता था 8-10 बदमाशों ने फैक्ट्री कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटपाट कर फरार हो गए थे। घटना का पता चलने पर एसएसपी अजय सिंह ने अपने स्तर से जानकारी करने के बाद थानाध्यक्ष सिडकुल प्रमोद उनियाल व रात्रि अधिकारी एसआई बारू सिंह चौहान को घटना छिपाने एवं अपराध को कम करके बताने पर तत्काल प्रभाव से लाइ्रन हाजिर कर दिया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment