हरिद्वार। फरार चल रहे अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बहादराबाद पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर चमन उर्फ फयाज पुत्र मुश्ताक निवसी ग्राम भौरी डेरा की संपत्ति कुर्क कर ली है। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि लंबे समय से फरार चल रहा हिस्ट्रीशीटर चमन उर्फ फयाज अपना मकान व संपत्ति बेचकर भागने की फिराक में लगा था। इसकी जानकारी मिलने पर उसके खिलाफ कुकी की कार्रवाई करते हुए उसके मकान को कुर्क किया गया। कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी नितेश शर्मा, शांतरशाह चौकी प्रभारी एसआई हेमदत्त भारद्वाज, एसआई जगमोहन सिंह, कांस्टेबल,विपिन सकलानी,दिनेश चौहान,अंकित कुमार,सौरभ बिष्ट,सुशील चौहान, वीरेंद्र चौहान, रचना, कविता आदि शामिल रहे।
Comments
Post a Comment