हरिद्वार। जिलापूर्ति अधिकारी मुकेश पाल ने बताया कि जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के निर्देशन में जोशीमठ आपदा प्रभावितों की मदद के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। अब तक एक हजार फूड पैकेट प्रभावितों की मदद के लिए भेजे गए हैं। स्वामी कैलाशनंद गिरी के सहयोग से पांच सौ फूड पैकेट भेजे गए हैं। आपदा प्रभावितों की मदद के लिए आश्रम अखाड़ों से सहयोग के लिए निंरतर संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने सभी से आपदा प्रभावितों की मदद के लिए सहयोग करने की अपील भी की।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment