हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली अंतर्गत गोविंदपुरी के पास परशुराम घाट से महिला का शव बरामद हुआ है। शव आठ से दस दिन पुराना है। पानी में डूब रहने के कारण शव का चेहरा और शरीर फूल गया है। महिला के हाथ में पीले रंग का धागा बंधा है और वह हरे रंग का सूट, पीले रंग की सलवार और लाल रंग का स्वेटर पहने हुए है। महिला की उम्र 25 से 30 वर्ष के आसपास है। घाट पर ग्रील में शव फंसा होने की सूचना पर जल पुलिस और चेतक पुलिसकर्मी मौक पर पहुंचे और शव को गंगा से बाहर निकालकर पंचनामा आदि की कार्रवााई कर अस्पताल भिजवाया। शव को अस्तपाल की मोर्चरी में रखा गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment