हरिद्वार। जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार सिंह ने कहा है कि भ्रूण हत्या एक कानूनी अपराध ही नहीं घोर पाप भी है। भ्रूण हत्या पर पूर्णतया विराम लगना चाहिए। उन्होंने कहा कि नर्सिंंग के छात्राओं से आहवान किया कि जीवन में ना तो भ्रूण हत्या करेंगे और ना ही करने देंगे। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.राजेश कुमार सिंह ने नसिंग के छात्र छात्राओं को संकल्प दिलाते हुए कहा कि वे ऐसे प्रोफेशन में जाने वाले हैं,जहां भ्रूण हत्या को रोकने में सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 14 अल्ट्रासाउंड सेंटर पर केस चल रहे हैं,जबकि चार अल्ट्रासाउंड सेंटर अभी वर्तमान में सीज किए हैं। उन्होंने हरिद्वार जनपद में लिंगानुपात पर हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि पिछले कुछ वर्षों में जनपद का लिंगानुपात 862 से बढ़कर 985 हो गया है जो भविष्य के लिए संदेश है। कार्यक्रम में नर्सिंग कॉलेज के एमडी राजकुमार शर्मा ने कहा कि बेटियां घर परिवार समाज का अभिमान होती है। कार्यक्रम में भाजपा नेता तेलुगु राम प्रधान केयर कॉलेज की निदेशक कृतिका शर्मा, प्राचार्य शुभांगिनी शर्मा, अनिल, नेहा शर्मा तथा आकांक्षा सहित कई अन्य शामिल रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment