हरिद्वार। जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार सिंह ने कहा है कि भ्रूण हत्या एक कानूनी अपराध ही नहीं घोर पाप भी है। भ्रूण हत्या पर पूर्णतया विराम लगना चाहिए। उन्होंने कहा कि नर्सिंंग के छात्राओं से आहवान किया कि जीवन में ना तो भ्रूण हत्या करेंगे और ना ही करने देंगे। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.राजेश कुमार सिंह ने नसिंग के छात्र छात्राओं को संकल्प दिलाते हुए कहा कि वे ऐसे प्रोफेशन में जाने वाले हैं,जहां भ्रूण हत्या को रोकने में सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 14 अल्ट्रासाउंड सेंटर पर केस चल रहे हैं,जबकि चार अल्ट्रासाउंड सेंटर अभी वर्तमान में सीज किए हैं। उन्होंने हरिद्वार जनपद में लिंगानुपात पर हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि पिछले कुछ वर्षों में जनपद का लिंगानुपात 862 से बढ़कर 985 हो गया है जो भविष्य के लिए संदेश है। कार्यक्रम में नर्सिंग कॉलेज के एमडी राजकुमार शर्मा ने कहा कि बेटियां घर परिवार समाज का अभिमान होती है। कार्यक्रम में भाजपा नेता तेलुगु राम प्रधान केयर कॉलेज की निदेशक कृतिका शर्मा, प्राचार्य शुभांगिनी शर्मा, अनिल, नेहा शर्मा तथा आकांक्षा सहित कई अन्य शामिल रहे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment