हरिद्वार। निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामण्डलेश्वर एवं श्री दक्षिण काली पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए अवतरण दिवस पर मिले स्नेह के लिए संत समाज व श्रद्धालु भक्तों का आभार व्यक्त किया। अवतरण दिवस पर संत समाज व श्रद्धालु भक्तों से मिले स्नेह के लिए आभार व्यक्त करते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि मां दक्षिण काली की कृपा से नववर्ष सभी के लिए मंगलमय होगा। देश आर्थिक व सामरिक रूप से समृद्ध होगा और समाज खुशहाल होगा। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि समाज को ज्ञान की प्रेरणा देकर सद्मार्ग पर अग्रसर करना ही संत समाज का उद्देश्य है। परमार्थ के लिए जीवन समर्पित करने वाले संत महापुरूषों के सानिध्य में भक्तों का कल्याण अवश्य होता है। सभी को सद्गुरू के सानिध्य में मानव कल्याण में योगदान करना चाहिए। नए वर्ष में सभी नई ऊर्जा के साथ देश व समाज की सेवा संकल्प लें। उन्होंने कहा कि सभी को नियमित रूप पूर्ण विधि विधान व भक्तिभाव के साथ मां दक्षिण काली की पूर्जा करनी चाहिए। मंदिर में साक्षात रूप से विराजमान मां दक्षिण काली अपने भक्तों की सभी मुरादें पूरी करती हैं। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज के शिष्य अवंतिकानंद ब्रह्मचारी, पूर्व विधायक संगीत सोम व पंडित पवनदत्त शर्मा ने अवतरण दिवस कार्यक्रम के सकुशल संपन्न होने पर पुलिस प्रशासन का आभार जताया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment