हरिद्वार। कांवड़ पर्व की तर्ज पर छठ पर्व की व्यवस्था में प्रशासनिक सहयोग को लेकर आम आदमी पार्टी, पूर्वांचल प्रकोष्ठ, उत्तराखंड के अध्यक्ष प्रशांत राय ने सोमवार को डीएम विनय शंकर पाण्डेय से उनके आवास कार्यक्रम पर भेंटवार्ता कर पत्र सौंपा। जिस पर कार्रवाई के लिए डीएम ने पत्र को एचआरडीए सचिव के पास अग्रप्रेषित कर दिया। इस मौके पर ही प्रशांत राय ने कहा कि छठ पर्व के दौरान डीएम ने पूर्वांचलवासियों को छठ की व्यवस्था में प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन दिया था। इस संदर्भ में प्रतिनिधि मंडल को वार्ता के लिए भी बुलाया था। लेकिन डीएम महोदय की व्यस्तता के चलते मुलाकात संभव नहीं हो सकी। इसी क्रम में सोमवार को वार्ता उपरांत उन्हें आवास कार्यालय पर भेंट करने का अवसर मिला। मुलाकात के दौरान डीएम को मांग पत्र सौंपकर उनका वादा याद दिलाया। पत्र पढ़कर डीएम विनय शंकर पाण्डेय ने सकारात्मक भूमिका निभाते हुए कार्रवाई के एचआरडीए सचिव के पास भेज दिया। वहीं हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चैहान ने भी अपने अधीनस्थों को कार्रवाई के लिए निर्देश जारी कर दिया। प्रशांत राय ने कहा कि पूर्वांचल समाज की मांग के अनुसार छठ पर्व पर हरिद्वार के समस्त छठ घाटों पर सफाई, प्रकाश, यातायात सहित अन्य व्यवस्थाओं में प्रशासनिक सहयोग के लिए डीएम विनय शंकर पाण्डेय, एचआरडीए सचिव से भेंट वार्ता कर पत्र सौंपा दिया है। आने वाली छठ पूजा में निश्चित पूर्वांचल वासियों को सैनिक सहयोग का लाभ मिलने जा रहा है। इस मौके पर आम आदमी पार्टी पूर्वांचल प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, जिला अध्यक्ष गुलाब यादव, सचिव प्रमोद यादव सहित अन्य सदस्य मौजूद रहें।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment