हरिद्वार। राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत जस्सी स्पोर्ट्स एकैडमी भोगपुर द्वारा विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य पर ग्रामीण क्षेत्र मे छल्ट दीपक कुमार ब्लॉक लकसर के गांव टांडा भागमल मे खेल कूद प्रतियोगिता कर गाँव के युवाओं को ग्रामीण खेल के प्रति जागरूक किया। जिसमें दौड़ बालक वर्ग 200 मीटर मे आशीष कश्यप ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान परविंदर और तृतीय स्थान रायसिंह ने हासिल किया। बालिका वर्ग 200 मीटर मे प्रथम स्थान बिंदिया. द्वितीय वंशीका और तृतीय वनशिका कश्यप ने जबकि बालक वर्ग 400 मीटर मे प्रथम स्थान विपिन राठौर द्वितीय आदित्य और तृतीय अमित ने अर्जित किया। लम्बी कूद में बालक वर्ग प्रथम स्थान आशीष कश्यप द्वितीय नितिन राठौर तृतीय प्रिंस ने अर्जित किया। दौड़ लंबी कूद बालक वे बालिका वर्ग रहे। वही प्रतियोगिता के दौरान गांव के मेंबर सुरेंद्र कुमार.डॉ नाथीराम, बब्लू, संदीप कश्यप, सागर, राजेंद्र और समस्त ग्राम वासियों ने सहयोग कर सभी बच्चों का हौसला बढाया।
Comments
Post a Comment