Skip to main content

सभी को,बलिदान देने के बजाय,हर क्षेत्र में योगदान देने की आवश्यकता है-डाॅ निशंक

 पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने ली पुलिस परेड की सलामी,विभागीय प्रदर्शनी का किया अवलोकन

हरिद्वार। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं हरिद्वार सांसद डाॅ0 रमेश पोखरियाल’निशंक’ ने 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण एवं पुलिस परेड की सलामी ली। उन्होने अपने संबोधन में कहा कि आज,सभी को,बलिदान देने के बजाय,हर क्षेत्र में योगदान देने की आवश्यकता है। बृहस्पतिवार को 74 वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन, रोशनाबाद में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस परेड की सलामी ली। सांसद हरिद्वार ने सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया। इसके बाद परेड के लिये तैयार विशेष वाहन के माध्यम से पूरे परेड का निरीक्षण किया। उन्होने प्रदेश व देशवासियों को 74 वें गणतन्त्र दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनायें देते हुये की। उन्होंने कहा कि आज एक ऐसा अवसर है, जब हमें देश की आजादी के बारे में पीछे क्या हुआ था,भारत सदियों तक क्यों गुलाम रहा,के बारे में भी सोचने का दिन है। उन्होंने इस मौके पर देश को आजाद कराने में जिन बीर सपूतों-सुभाष चन्द्र बोस,चन्द्रशेखर आजाद,बीर भगत सिंह,झांसी की रानी,बीर चन्द्र सिंह गढ़वाली आदि ज्ञात-अज्ञात सपूतों ने स्वतंत्रता के लिये अपने प्राणों की आहुति दी,उनके त्याग, संघर्ष, बलिदान पर विस्तृत प्रकाश डालते हुये, उन्हें नमन किया। डाॅ0 निशंक ने जनपद हरिद्वार के ग्राम कुंजा बहादुरपुर, भगवानपुर के राजा विजय सिंह एवं सेनापति कल्याण सिंह के सन 1824 में दिये गये बलिदान को भी याद किया। डाॅ0 रमेश पोखरियाल निशंक ने नई शिक्षा नीति-2020 का उल्लेख करते हुये कहा कि इस नीति में सभी क्षेत्रों का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि इसमें कक्षा छह से ही वोकेशनल शिक्षा,आर्टिफिशियल इंटलीजेंस आदि को शामिल किया गया है तथा बच्चे जिस किसी भी क्षेत्र में जाना चाहते हैं,वे उस क्षेत्र का चयन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड सहित पूरा देश हर क्षेत्र में विकास कर रहा है। मुख्य अतिथि के निरीक्षण के बाद परेड कमाण्डर मनोज ठाकुर के नेतृत्व में कदम ताल मिलाते हुये परेड का संचालन हुआ। इसमें सबसे आगे यातायात पुलिस की टुकड़ी,उसके बाद क्रमशःसशस्त्र पुलिस,महिला पीएसी,नागरिक पुलिस,महिला पुलिस,होमगार्ड तथा पीआरडी की टुकड़ी थी। इनके पीछे इण्टरसेप्टर, मोबाइल फोरेंसिक वैन, डाॅग स्क्वाइड, बम निरोधक दस्ता, पुलिस कण्ट्रोल रूम,क्राउण्ड कण्ट्रोल टीम,अग्निशमन एवं आपात सेवा,जल पुलिस तथा दंगा नियंत्रण वज्र वाहन का दस्ता चल रहा था। इसके पश्चात कार्यक्रम में सुन्दर-सुन्दर तथा आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन प्रारम्भ हुआ,जो झांकियां यहां प्रदशित की गयी,उनमें डेयरी विकास विभाग ने दुग्ध विकास से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी,महिला एवं बाल विकास विभाग ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी, अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण ने सोलर पावर प्लाण्ट आदि की जानकारी,उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग ने विभिन्न प्रकार के फल,फूल, सब्जियों आदि की जानकारी, कृषि विभाग की झांकी में राष्ट्रीय सम्पोषण मिशन के तहत विभिन्न योजनाओं के महत्व को प्रदर्शित किया गया,आपदा प्रबन्धन की झांकी में आपदा के समय उठाये जाने वाले कदमों तथा उपकरणों की जानकारी, एसडीआरएफ,फ्लड रेस्क्यू की झांकी,जिला कारागार द्वारा बनाये गये उत्पादों की झांकी तथा समाज कल्याण विभाग की झांकी में नशा मुक्ति के लिये जन-जागरूकता पर जोर दिया गया। परेड कार्यक्रम में डाॅग स्कवायड, बम निरोधक तथा घुड़ सवार दस्तों ने अपना-अपना शानदार प्रदर्शन प्रस्तुत किया तथा विभिन्न स्कूलों के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने देशभक्तिपरक कई मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। डाॅ0 रमेश पोखरियाल निशंक ने इस अवसर पर पुरस्कारों का वितरण भी किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ0 नरेश चैधरी, सचिव रेडक्रास ने किया। समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह,मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन,अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पी0एल0 शाह, सचिव एचआरडीए उत्तम सिंह,एसडीएम पूरण सिंह राणा,सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी बृजेश कुमार तिवारी,एस0पी0 सिटी स्वतंत्र कुमार,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 आर0के0 सिंह,मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी,सहायक परियोजना निदेशक सुश्री नलिनीत घिल्डियाल,मुख्य उद्यान अधिकारी ओम प्रकाश,समाज कल्याण अधिकारी टी0आर0 मलेठा,आपदा प्रबन्धन अधिकारी सुश्री मीरा रावत सहित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।