Skip to main content

तीर्थाटन को पर्यटन में बदलना विनाशकारी, जोशीमठ प्रमाणः स्वामी शिवानंद

जैन समाज की तर्ज पर हिंदूओं को जागृत होना होगा 


 हरिद्वार। मातृ सदन परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती ने कहा है कि तीर्थाटन को पर्यटन में बदलना विनाशकारी साबित हो रहा है। जोशीमठ इसका जीता जागता उदाहरण है। मातृ सदन सदैव इसका विरोध करता चला रहा है,लेकिन किसी ने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया। आज पूरा जोशीमठ समाप्त होने की कगार खड़ा है। उन्होंने कहा जैन समाज के भांति हिंदू समाज को भी अपने धर्म स्थलों की रक्षा के लिए खड़ा होना होगा। प्रेस को जारी बयान में स्वामी शिवानंद ने कहा कि जोशीमठ का अस्तित्व खतरे में है। जोशीमठ केवल उत्तराखंड का नहीं,अपितु पूरे भारतवर्ष का मुकुट है। यहीं आदि शंकराचार्य को ज्योति की प्राप्ति हुई थी, इसलिए इसका नाम ज्योतिर्मठ पड़ा। परंतु दुर्भाग्य का विषय है, खासकर हिन्दू धर्म के लिए, कि जब ऐसे तीर्थों को नष्ट करने की योजना बनती है उस वक्त सब सोए हुए रहते हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड के सम्मेद शिखर पर,जोकि जैनियों का तीर्थ स्थल है,उसे पर्यटन स्थल बनाने की झारखण्ड सरकार की घोषणा से पूरा जैन समाज उत्तेजित हो गया। एक जैन मुनि ने अनशन कर अपना प्राण भी त्याग दिया और तब सरकार को अपना निर्णय वापस लेना पड़ा। लेकिन केदारनाथ,बद्रीनाथ,जोशीमठ,वाराणसी,उज्जैन इत्यादि तीर्थों को पर्यटन स्थलों में बदला जा रहा है, और पूरा हिन्दू समाज सुषुप्त है। आवाज उठाने वाला विकास द्रोही हो जाता है। ऐसे में बताया जाएं कि जोशीमठ नष्ट हुआ,तो यह विकास हुआ या विनाश ? स्वामी शिवानंद ने कहा है कि मातृ सदन इन बातों को उठाती थी, तब एक यहाँ के पद्म विभूषित थे, सरकार ने उन्हें पर्यावरण के लिए पद्म विभूषण से सम्मानित किया था। इन्होनें देहरादून से लोगों को लाकर मातृ सदन को घेरने की योजना बनाई थी। क्योंकि मातृ सदन इन परियोजनाओं के विरुद्ध आवाज उठाते थे। मातृ सदन की आवाज नहीं सुनी गई। जोशीमठ में कितना अत्याचार हो रहा था,लोग विकास के नाम पर क्या-क्या करते जा रहे थे? इसलिए आज वह तीर्थ नष्ट हो रहा है। उन्होंने कहा कि जोशीमठ में लोग जब बद्रीनाथ जाते थे, तो शाम 6 बजे जोशीमठ में गाड़ियों को खड़ा कर दिया जाता था जिससे जाम लग जाये ताकि वहीं के होटल में लोग रुकें। उन्हें इसके लिए बाध्य किया जाता था। स्वामी शिवानंद ने कहा कि असंवेदना की ऐसी गति है कि अभी पुष्कर सिंह धामी गए थे जोशीमठ और सब देखकर आये हैं। लेकिन यह आवाज तो आज से नहीं उठ रही है। मकान आज से नहीं फट रहे हैं, सब दिन से फट रहे हैं। लेकिन सीएम पुष्कर सिंह धामी,जोकि यहाँ के सबसे बड़े खनन माफिया के सरदारों के सरदार हैं,वो 40 परियोजनाओं को और सैंक्शन करवाने के लिए सरकार के पास गए थे कि सुप्रीम कोर्ट से उन्हें क्लीयरेंस दिलवा दें। वैज्ञानिकों को मिलाने में सरकार माहिर है और ये वैज्ञानिक कर लेते हैं,आफिस में बैठ जाते हैं,उसके बाद किताब खोलते भी नहीं हैं। ग्राउंड पर जाते भी नहीं हैं। बैठे बैठे वातानुकूलित कमरों में रिपोर्ट तैयार करते हैं। माफियाओं के जल कंपनी वालों के और सरकार के इशारे पर रिपोर्ट तैयार करते हैं। इसलिए ये लोग विनाश के कारक होते हैं। रवि चोपड़ा कमिटी के रिपोर्ट को सरकार नहीं माना। उन्होनें रिजाइन कर दिया। लेकिन एक बार भी किसी ने उनसे ये नहीं कहा कि आपके सुझावों का मान किया जाएगा। तो अब बताएं कि कौन दोषी हैं ? अभी पूरे उत्तराखंड पर आपदा है, हरिद्वार पर भी आपदा है। जिस हरिद्वार को गंगाजी का पत्थर, जमीन के नीचे का पत्थर बचा कर रखा है,उन्हें ये पुष्कर सिंह धामी के चहेते स्वामी यतीश्वरानंद और उनके चेले खोद रहे हैं और उसके बाद यहां के कुछ जजों को भी यहाँ के माफिया मैनेज कर लेता है। सत्य कड़वा होता है, इसलिए इसे दबाने की कोशिश मत करें। स्वामी सानंद जी की हत्या हुई,स्वामी निगमानंद की हत्या हुई,हमें विष दिया, ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद को विष दिया, साध्वी पद्मावती को विष दिया और अभी तक इन लोगों की धंधेबाजी जारी है। समस्त परियोजनाओं को बंद करने का सुझाव रखिये। सांसद रमेश पोखरियाल निशंक की हालांकि इनकी बहुत सी करतूतें ऐसी हैं,स्वामी निगमानंद की हत्या इन्हीं के समय हुई,स्वामी सानंद जी के समय ये आश्वासन देकर गए कि हम आपकी सब बात मान लेंगे,दूसरे ही दिन प्रशासन उन्हें जबरन उठा ले गयी,तीसरे दिन ही उन्हें मार दिया,लेकिन आज ये कह रहे हैं कि हम इन परियोजनाओं के खिलाफ हैं। इनके इन बातों का हम स्वागत करते हैं। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद अकेले आवाज उठा रहे थे वाराणसी को बचाने के लिए,ये लोग नहीं माने, और जोशीमठ को बचाने के लिए वहाँ गए हुए हैं। अभी तथाकथित अखाड़ा परिषद के ये लोग कहाँ हैं? इनके तथाकथित पीठाधीश्वर सब कहाँ हैं ?इन्हें बोलने का साहस तक नहीं है। और भारतवर्ष के इंजीनियर सबसे बड़े मूर्ख होते हैं,उन्हें न समाज का ज्ञान है,न धर्म का, साधु की अवज्ञा करते हैं। इन सभी से हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हैं कि प्रकृति जिस रूप में रहना चाहती है,उसे उसी रूप में रहने दें। धर्म के जो सही ज्ञाता हैं,इन शंकराचार्यो से विचार विमर्श करो। मातृ सदन बलिदान पर बलिदान देते चली जा रही है, ये लोग कमिटी पर कमिटी बनाते जा रहे हैं,एक भी लोग कभी यहाँ हमसे विमर्श करने नहीं आये। इस बात को समझ जाएं कि जब विनाश होगा तो कोई नहीं बचेगा।


Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।