हरिद्वार। नगर निगम की स्थगित हुई बोर्ड बैठक फिर बुधवार को हंगामे के साथ शुरू हुई। बोर्ड बैठक में भाजपा एवं कांग्रेस पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। भाजपा के पार्षदों ने कांग्रेस की मेयर पर निशाना साधा जबकि कांग्रेस के पार्षदों ने नगर नगर आयुक्त को जमकर घेरा। नगर निगम हरिद्वार बोर्ड की 26 नवंबर को स्थगित हुई बैठक बुधवार को फिर से टाउन हॉल में शुरू हुई। बोर्ड बैठक में भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी के पार्षदों ने वार्ड क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को लेकर जमकर हंगामा किया। उत्तरी हरिद्वार के पार्षद ने कहा कि सफाई व्यवस्था पूरी तरह चैपट हो चुकी है। शहर कूड़े के ढेर पर खड़ा है और हम बोर्ड बैठक में हल्ला करके खुश हैं। कांग्रेस पार्षद राजीव भार्गव ने वार्ड क्षेत्र से कूड़ा उठाने वाली दोनों कंपनी के कार्यशैली पर प्रश्न खड़ा करते हुए आरोप लगाया कि कंपनी ने नगर निगम के वाहनों को खराब कर दिया। आरोप लगाया कि नगर निगम के वाहनों के पुर्जे चोरी हो रहे हैं जिसका एक वीडियो भी उन्होंने नगर आयुक्त को दिखाया। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने भी नगर निगम क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी के कार्य पर असंतोष जाहिर किया। बोर्ड बैठक में मेयर अनीता शर्मा, भाजपा पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल, नेता अनिरूद्व भाटी, उदयवीर चैहान, अनूज सिंह, कैलाश भट्ट, विनीत जोली, किरण जैसल, सपना शर्मा, मोनिका सैनी, ललित रावत सहित अन्य उपस्थित रहे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment