हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने रोशनाबाद और ब्रह्मपुरी क्षेत्र में छापेमारी कर कई स्थानों से आधा दर्जन लोगों को सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए गिरफ्रतार कर मौके से सट्टा में प्रयुक्त डायरी, पेन, पर्चियां और नकदी बरामद हुई हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों का प्रभावी धाराओं में चालान कर दिया है। सिडकुल पुलिस को बुधवार देर रात सूचना मिली कि रोशनाबाद और ब्रह्मपुरी क्षेत्र में सट्टे की खाई वाली हो रही है। पुलिस ने अलग अलग टीम बनाकर छापेमारी कर 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल के अनुसार अभिषेक पाल पुत्र पप्पू लाल निवासी ग्राम बाबरी थाना शामली जिला शामली, राजा पुत्र महेंद्र पाल निवासी हाल ब्रह्मपुरी, अजय पुत्र रामचंद्र, रोहित पुत्र रविंद्र सिंह, प्रीतम सिंह पुत्र हरज्ञान सिंह, निखिल कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासीगण रोशनाबाद को सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए सटट्ा पर्चा एवं 4050 नगद सहित गिरफ्तार कर लिया। सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment