हरिद्वार। वाद कार्यों को त्वरित न्याय दिलाने के लिए 11 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देश पर यह आयोजन किया जा रहा है। जनपद न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एस.के त्यागी के आदेश पर न्यायिक परिसर रोशनाबाद रुड़की लक्सर में राष्ट्रीय लोक अदालत में आयोजित की जाएगी। सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अभय सिंह के अनुसार सभी वादकारी अपने मुकदमों की आपसी सहमति स्वीकृति के आधार पर अंतिम रूप से निस्तारण करा सकते हैं। बताया कि इसमें फौजदारी के वाद, 138 एनआई एक्ट, बैंक धन वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद,पारिवारिक विवाद,बिजली व पानी तथा अन्य बिल भुगतान संबंधी विवाद, उपभोक्ता आयोग संबंधित वाद, भूमि अधिग्रहण संबंधी विवाद राजस्व, वेतन भत्ते सहित सर्विस मामले आदि का निस्तारण पक्षकारों की आपसी सहमति के आधार पर किया जाएगा। जो भी वादकारी अपने मुकदमे का निस्तारण लोक अदालत के माध्यम से कराना चाहते हैं व संबंधित कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर राष्ट्रीय लोक अदालत में सुनवाई के लिए लगवा सकते हैं।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment