Skip to main content

‘स्वच्छ हरिद्वार, हरित हरिद्वार‘ थीम को लेकर 11230 प्रतिभागियों द्वारा की गई चित्रकारी


 हरिद्वार। हरिद्वार में पहली बार आयोजित ‘मेगा ड्राइंग कंपटीशन‘ का बहुपतीक्षित परिणाम घोषित हुआ जिसमें जीजीआईसी की बारहवीं की छात्रा आकांक्षा ने सीनियर वर्ग व सेंट मैरी के छठवीं के छात्र देव सिंह द्वारा जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा सीनियर वर्ग से सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर के देवेश भारद्वाज द्वितीय, गायत्री विद्यापीठ के रोहित यादव तृतीय के साथ आनंदमई सेवा सदन की एकता थपलियाल, एसएमपीएस जगजीतपुर की वैष्णवी,पन्नालाल भल्ला कॉलेज की वंदना,मिथलेश सनातन धर्म के सुमित सक्सेना, म्युनिसिपल इंटर कालेज ज्वालापुर की मिसवा, राष्ट्रीय इंटर कालेज की अनुराधा के साथ रामधनी इंटर कालेज की छात्रा दीक्षा रावत को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। नगर निगम हरिद्वार और ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया द्वारा संचालित उज्जवल हरिद्वार अभियान के अंतर्गत 30 जनवरी को हरिद्वार की पहली ऐतिहासिक ‘मेगा ड्राइंग प्रतियोगिता‘ आयोजित हुई जो हरिद्वार के 42 केंद्रों पर एकसाथ आयोजित की गई। जिसमें 11230 प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह जानकारी प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक व नगर निगम हरिद्वार के ब्रांड एंबेसडर ग्रीनमैन विजयपाल बघेल द्वारा मीडिया संवाद के दौरान दी। उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र स्तर के सभी सफल प्रतिभागियों को शीघ्र ही भव्य आयोजन में पुरस्कृत किया जाएगा तथा विद्यालयी स्तर का सम्मान समारोह विद्यालयों में ही आयोजित होंगे। बघेल द्वारा इस अवसर पर आगे बताया गया कि सभी केंद्रों पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विद्यालयी स्तर पर भी परिणामों की घोषणा हो गई है, मूल्यांकन विद्यालयी स्तर से लेकर विशेषज्ञों की विशेष टीम द्वारा किया गया। जिसमें थीम के लिए 30 अंक, चित्रकारी के लिए 20 अंक, स्पष्टता के लिए 10 अंक, प्रेरणादाई संदेश के लिए 10 अंक,रचनात्मकता के लिए 10 अंक, आकर्षण क्षमता के लिए 10 अंक तथा सुन्दर लिखावट के लिए भी 10 अंको का निर्धारण कर मूल्यांकन के मानक तय किए गए। पूरे नगर में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता का संयोजन ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया के निदेशक कार्यक्रम क्रियान्वयन रंजीत सिंह ने तथा ज्वालापुर जोन से कुलदीप खंडेलवाल, भूपतवाला से आशीष गौर, कनखल से हेमा भंडारी तथा मायापुर जोन के प्रभारी विनोद मित्तल रहे। नगर निगम हरिद्वार की महापौर अनिता शर्मा व नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती के साथ आठों सफाई निरीक्षक और सभी पर्यावरण पर्यवेक्षकों की भूमिका अग्रणी रही। गायत्री विद्यापीठ से जूनियर वर्ग में अंकित पंत प्रथम, पूनम घोष द्वितीय, निमिता तृतीय तथा अंजली जोशी, युगांशी वैष्णव, कृष वर्मा,सृष्टि रावत के साथ उज्जवल शर्मा सांत्वना के लिए चयनित किए गए। ओलिविया इंटरनेशनल स्कूल के जूनियर वर्ग हेतु सिद्धार्थ ओसवाल प्रथम, आराधना जुआल द्वितीय, अक्षरा निवार तृतीय के साथ मानवी बड़ौनी, आर्यन नेगी, अंकित राणा, अंशिका कश्यप तथा अभिनव सांत्वना पुरस्कार हेतु इनका चयन हुआ। इसी प्रकार सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर के जूनियर वर्ग से तनुजा नेगी प्रथम, स्वाति आर्य द्वितीय तथा अंशु राय तृतीय स्थान पर रहे, सांत्वना पुरस्कार के लिए आर्यन कुकरेती,आरती पोखरिया, ऋषभ चमोली, भूमिका सिंह व अक्षत कुमार रहे तथा इसी विद्यालय से सीनियर वर्ग के लिए देवेश भारद्वाज प्रथम, नितिन शाह द्वितीय, शिवानी पांडे तृतीय तथा अरुण कुमार साह, कृष्णा शर्मा, मुस्कान लोधी, त्रियांश शर्मा तथा परमिंदर कुमार सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित हुए। पुलिस मॉडर्न स्कूल पीएससी 40वीं बटालियन के जूनियर वर्ग से कनिका धीमान प्रथम, विद्या द्वितीय, पल्लवी तृतीय के साथ अनीश चैहान, स्नेहा गौर,पीहू उपाध्याय, दिव्यांश,आर्यन नैथानी सांत्वना सम्मान हेतु चयनित हुए तथा इसी विद्यालय के सीनियर वर्ग से सोनम रावत प्रथम, आहना धीमान द्वितीय, इशिका तृतीय तथा अनुष्का,अंशिका बिष्ट, कुशवाह,खुशी काठियावाड़ी व खुशी गुप्ता सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित हुई। मीडिया संवाद के दौरान ग्रीनमैन बघेल के साथ प्रतियोगिता आयोजन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले सहयोगियों में प्रमुख समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, कुलदीप खंडेलवाल,विनोद मित्तल,हेमा भंडारी, आशीष गौर, मयंक गुप्ता, विक्की तनेजा, धीरज पीटर,आरती कुमावत, राजीव खत्री,डा ज्ञानप्रकाश सिंह, विश्वास सक्सेना, अरुण पाठक, डा मनोज शर्मा, सरोज जैन, डा यतेंद्र नागियान आदि सहित नगर निगम हरिद्वार के सहयोगी सफाई निरीक्षक व पर्यावरण पर्यवेक्षक मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।

बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दलों ने 127 कांवडियों,श्रद्धालुओं को गंगा में डूबने से बचाया

  हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय के निर्देशन, अपर जिलाधिकारी पी0एल0शाह के मुख्य संयोजन एवं नोडल अधिकारी डा0 नरेश चौधरी के संयोजन में कांवड़ मेले के दौरान बी0ई0जी0 आर्मी के तैराक दल अपनी मोटरबोटों एवं सभी संसाधनों के साथ कांवडियों की सुरक्षा के लिये गंगा के विभिन्न घाटों पर तैनात होकर मुस्तैदी से हर समय कांवड़ियों को डूबने से बचा रहे हैं। बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दल द्वारा कांवड़ मेला अवधि के दौरान 127 शिवभक्त कांवडियों,श्रद्धालुओं को डूबने से बचाया गया। 17 वर्षीय अरूण निवासी जालंधर, 24 वर्षीय मोनू निवासी बागपत, 18 वर्षीय अमन निवासी नई दिल्ली, 20 वर्षीय रमन गिरी निवासी कुरूक्षेत्र, 22 वर्षीय श्याम निवासी सराहनपुर, 23 वर्षीय संतोष निवासी मुरादाबाद, 18 वर्षीय संदीप निवासी रोहतक आदि को विभिन्न घाटों से बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दल द्वारा गंगा में डूबने से बचाया गया तथा साथ ही साथ प्राथमिक उपचार देकर उन सभी कांवडियों को चेतावनी दी गयी कि गंगा में सुरक्षित स्थानों में ही स्नान करें। कांवड़ मेला अवधि के दौरान बी0ई0जी0आर्मी तैराक दल एवं रेड क्रास स्वयंसेवकों द्वारा गंगा के पुलों एवं घाटों पर माइकिं

अयोध्या,मथुरा,वृंदावन मे भी बनेगा महाजन भवन,नरेश महाजन बने उपाध्यक्ष

  हरिद्वार। उतरी हरिद्वार स्थित महाजन भवन मे आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय महाजन शिरोमणि सभा के सदस्यों ने महाजन भवन मे महाजन बिरादरी में से पठानकोट की मुकेरियां विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुने गये विधायक जंगीलाल महाजन का जोरदार स्वागत किया। बताते चले कि जंगी लाल महाजन हरिद्वार महाजन भवन के चेयरमैन, तथा आल इंडिया महाजन शिरोमणी सभा के प्रैसिडेट पद पर भी महाजन बिरादरी की सेवा कर रहें हैं। इस अबसर पर अखिल भारतीय महाजन सभा के चेयरमैन व (पठानकोट) से भाजपा विधायक जंगीलाल महाजन ने कहा कि आल इंडिया महाजन सभा की पद्धति के अनुसार नरेश महाजन जो कि आल इंडिया सभा के सीनियर बाईस चेयरमैन भी है को हरिद्वार महाजन भवन में उपाध्यक्ष तथा हरीश महाजन को महामंत्री निुयुक्त किया। इस अबसर पर जंगी लाल महाजन ने कहा कि हम आशा ये दोनों मिलकर समितिया भी बनायेगे और अन्य सभाओं को जोडकर हरिद्वार महाजन भवन की उन्नति के लिए जो हमारे बुजुर्गों ने जो विरासत हमे दी है उसे आगे बढायेगे। हम चाहते हैं हरिद्वार महाजन भवन की तरह ही मथुरा,बृदांवन तथा अयोध्या मे भी भवन बने। उसके लिए ये दोनों अपना योगदान देगे। इसीलिए