Skip to main content

हर्षोल्लास के साथ मनाया ब्रह्मलीन जगदीश मुनि का 12वाँ निर्वाण दिवस समारोह


हरिद्वार। संत मंडल आश्रम भीमगोड़ा हरिद्वार में पूर्व विधायक तथा ब्रहमलीन महामंडलेश्वर पूज्य जगदीश मुनि जी महाराज की 12वीं पुण्यतिथि निर्वाण दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर एक विशाल संत समागम का भी आयोजन किया गया। संत समागत का संचालन महामंडलेश्वर रविदेव जी महाराज ने किया। इस अवसर पर ब्रहमलीन स्वामी जगदीश मुनि जी महाराज को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी संजय गिरी जी ने कहा ब्रह्मलीन संत जगदीश मुनि जी महाराज त्याग और ज्ञान का एक विशाल सूर्य थे तथा एक बहुत बड़े समाज मार्गदर्शक होने के साथ-साथ राम भक्तों में शुमार थे। उन्होंने विधायक रहते समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास को पहुंचाया। इस अवसर पर बोलते हुए संत मंडल आश्रम के श्रीमहंत परम अध्यक्ष राममुनि जी महाराज ने कहा वंदनीय गुरुदेव पूज्य जगदीश मुनि जी महाराज इस समाज को दिशा प्रदान करने वाले समाज कल्याण की भावना रखने वाले एक महान संत थे। रानीपुर विधायक आदेश चैहान ने कहा हम सब उनके निर्वाण दिवस के अवसर पर उन्हें अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके श्री चरणों में अपनी सादर वंदना करते हैं। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री तथा सांसद डाॅ0 रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा जगदीश मुनि जी महाराज ने समाज को विकास का आइना दिखाया वह अपने ज्ञान और समर्पण भाव के चलते एक आम आदमी से जुड़े हुए संत थे एक तपस्वी महान संत थे। उनके शौर्य की गाथा सदैव इतिहास के पन्नों में अमर रहेगी। इस अवसर पर नगर विधायक तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, प्रदेश महामंत्री खिलेन्द्र चैधरी, ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी, जिलाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार गोयल, पूर्व विधायक संजय गुप्ता,पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन,पूर्व मेयर मनोज गर्ग पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी महंत कमलेशनंद महाराज, कमल भारती  महाराज, महामंडलेश्वर ललिता नंद जी महाराज, श्रीमहंत मोहन गिरी,गंगानंद सरस्वती,दयाल गिरी, महंत रामचंद्र गिरी, महंत कैलाशानंद गिरी, विकास तिवारी जिला उपाध्यक्ष भाजपा, प्रदेश सदस्य भाजपा ओबीसी मोर्चा सन्दीप सिंहानिया प्रजापति,अनिरुद्ध भाटी पार्षद, पवनदीप कुमार, सतीश आर्य,रामजीलाल प्रजापति,मनोजानंद, कमल अग्रवाल,सत्यवान प्रबन्धक आश्रम,जयध्वज सैनी,राजेश शर्मा मण्डल अध्यक्ष, बलकेश राजोरिया,आदित्य गिरी,अनुज सिंह पार्षद,तरुण नैय्यर, बबीता योगाचार्य,पिंकी सिंहानिया,संगीता,मेनपाल सिंह टिकोला,सर्वेश प्रजापति,प्रदीप प्रजापति, सुनील प्रजापति, कृष्ण श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र आर्य, मांगेराम प्रजापति, सहित हजारों संत महंत महामंडलेश्वर विद्वतजन राजनेता एवं समाजसेवियों ने ब्रह्मलीन पूर्व विधायक महामंडलेश्वर श्री जगदीश मुनि जी महाराज को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।


Comments

Popular posts from this blog

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।

बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दलों ने 127 कांवडियों,श्रद्धालुओं को गंगा में डूबने से बचाया

  हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय के निर्देशन, अपर जिलाधिकारी पी0एल0शाह के मुख्य संयोजन एवं नोडल अधिकारी डा0 नरेश चौधरी के संयोजन में कांवड़ मेले के दौरान बी0ई0जी0 आर्मी के तैराक दल अपनी मोटरबोटों एवं सभी संसाधनों के साथ कांवडियों की सुरक्षा के लिये गंगा के विभिन्न घाटों पर तैनात होकर मुस्तैदी से हर समय कांवड़ियों को डूबने से बचा रहे हैं। बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दल द्वारा कांवड़ मेला अवधि के दौरान 127 शिवभक्त कांवडियों,श्रद्धालुओं को डूबने से बचाया गया। 17 वर्षीय अरूण निवासी जालंधर, 24 वर्षीय मोनू निवासी बागपत, 18 वर्षीय अमन निवासी नई दिल्ली, 20 वर्षीय रमन गिरी निवासी कुरूक्षेत्र, 22 वर्षीय श्याम निवासी सराहनपुर, 23 वर्षीय संतोष निवासी मुरादाबाद, 18 वर्षीय संदीप निवासी रोहतक आदि को विभिन्न घाटों से बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दल द्वारा गंगा में डूबने से बचाया गया तथा साथ ही साथ प्राथमिक उपचार देकर उन सभी कांवडियों को चेतावनी दी गयी कि गंगा में सुरक्षित स्थानों में ही स्नान करें। कांवड़ मेला अवधि के दौरान बी0ई0जी0आर्मी तैराक दल एवं रेड क्रास स्वयंसेवकों द्वारा गंगा के पुलों एवं घाटों पर माइकिं

अयोध्या,मथुरा,वृंदावन मे भी बनेगा महाजन भवन,नरेश महाजन बने उपाध्यक्ष

  हरिद्वार। उतरी हरिद्वार स्थित महाजन भवन मे आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय महाजन शिरोमणि सभा के सदस्यों ने महाजन भवन मे महाजन बिरादरी में से पठानकोट की मुकेरियां विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुने गये विधायक जंगीलाल महाजन का जोरदार स्वागत किया। बताते चले कि जंगी लाल महाजन हरिद्वार महाजन भवन के चेयरमैन, तथा आल इंडिया महाजन शिरोमणी सभा के प्रैसिडेट पद पर भी महाजन बिरादरी की सेवा कर रहें हैं। इस अबसर पर अखिल भारतीय महाजन सभा के चेयरमैन व (पठानकोट) से भाजपा विधायक जंगीलाल महाजन ने कहा कि आल इंडिया महाजन सभा की पद्धति के अनुसार नरेश महाजन जो कि आल इंडिया सभा के सीनियर बाईस चेयरमैन भी है को हरिद्वार महाजन भवन में उपाध्यक्ष तथा हरीश महाजन को महामंत्री निुयुक्त किया। इस अबसर पर जंगी लाल महाजन ने कहा कि हम आशा ये दोनों मिलकर समितिया भी बनायेगे और अन्य सभाओं को जोडकर हरिद्वार महाजन भवन की उन्नति के लिए जो हमारे बुजुर्गों ने जो विरासत हमे दी है उसे आगे बढायेगे। हम चाहते हैं हरिद्वार महाजन भवन की तरह ही मथुरा,बृदांवन तथा अयोध्या मे भी भवन बने। उसके लिए ये दोनों अपना योगदान देगे। इसीलिए