हरिद्वार। जनपद हरिद्वार की अंडर 14 क्रिकेट टीम में चयनित खिलाड़ियों का बोन टेस्ट 15 फरवरी को देहरादून में दून अस्पताल के पास स्थित आरोग्य धाम अस्पताल में किया जाएगा। जानकारी देते हुए क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि ट्रायल के बाद जनपद की अंडर 14 क्रिकेट में तीस खिलाड़ियों का चयन किया गया है। चयनित खिलाड़ियों का 15 फरवरी को देहरादून में आरोग्य धाम में दोपहर डेढ़ बजे बोन टेस्ट कराया जाएगा। जिसके लिए खिलाड़ियों को नगर निगम द्वारा जारी डिजीटल जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पिछले दो तीन वर्ष की स्कूल अंकतालिका मूल स्वरूप में लाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी चयनित खिलाड़ी सभी प्रमाण पत्र लेकर समय से अस्पताल पहुंचे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment