हरिद्वार। पेशे के कार चालक को कार रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर करने का झांसा देकर कार स्वामी ने 2.20लाख रकम की ठगी कर ली गई। पीड़ित युवक ने संबंध में आरोपी ट्रेवल्स कारोबारी के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया है। कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में नीतू कुमार पुत्र पाल सिंह निवासी मौहल्ला कड़च्छ ने बताया कि टेबल्स कारोबारी मोहित गुप्ता पुत्र देवकीनंदन गुप्ता निवासी जैन अपार्टमेंट संदेश नगर हजारीबाग कनखल पर आरोप है कि उसे 10 माह तक वेतन नहीं दिया गया। जब उसने वेतन की मांग रखी तब टैªवल्स कारोबारी ने उसे एक लाख देने की बात पर अपनी एक कार उसके नाम कर देने का भरोसा दिलाया। साथ ही विश्वास दिलाया कि उसकी तनख्वाह भी उसी में समाहित हो जाएगी। आरोप है कि एक लाख देने के बाद उससे कई दस्तावेज पर हस्ताक्षर करवा लिए गए, लेकिन 3 माह गुजरने के बाद भी उसे वाहन नही मिला। आरोप यह भी है कि टेबल्स कारोबारी के घर पहुंचने पर पता चला कि उसने अपना घर छोड़ दिया है, लेकिन कुछ माह बाद वह अपने घर लौट आया है। जब वह उससे बातचीत करने पहुंचा तब उसने कार बेच देने की बात कहते हुए उसकी रकम देने से इनकार कर दिया। आरोप लगाया कि रकम मांगने पर उससे गाली-गलौज करते हुए हत्या की धमकी दी गई। कोतवाली प्रभारी आर के सकलानी के अनुसार मामले में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment