हरिद्वार। इंडियन आॅयल काॅरपोरेशन लि.द्वारा सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत निःक्षय परियोजना के अंतर्गत गोद लिए गए 304 टीबी रोगियों को पोषण किट प्रदान की जाएगी। इंडियन ऑयल काॅर्पोरेशन के आशीष वर्मा ने बताया कि इंडियन ऑयल ने जनपद के 304 टी.बी. रोगियों को पोषण हेतु गोद लिया है। जिसके अंतर्गत 6 माह तक चलने वाले इलाज के दौरान उन्हें पोषण किट द्वारा पोषक तत्व प्रदान किए जाएंगे। जिससे मरीजो को टी.बी.के इलाज में मदद मिलेगी। मन्वेंद्र सिंह ने कहा कि सही पोषक आहार ना ले पाने के कारण कई मरीज ठीक से टी.बी. बीमारी से उभर नही पाते है। रजत शहरी एवं ग्रामोत्थान संस्थान के डा.सुरेश अग्रवाल ने बताया कि इंडियन आॅयल काॅर्पोरेशन के सहयोग से डब्लू.एच.ओ. के मानको के अनुसार पोषक तत्व प्रदान किये जा रहे है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंढोरा के अधीक्षक डा.अमित डाबरा ने कहा कि पोषण किट द्वारा टी.बी. रोगियों के इलाज में बहुत ज्यादा सहायता प्राप्त हो रही है। शुक्रवार को स्वास्थ्य केंद्र में 65 मरीजों को पोषण किट प्रदान की गयी। इस दौरान वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक आशीष शर्मा, अभिषेक कुमार, मनु शर्मा, शाहनवाज आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment