हरिद्वार। प्रेम नगर आश्रम में आयोजित ऑल इंडिया इन्विटेशन बास्केटबॉल टूर्नामेंट(मेन्स) प्रतियोगिता के पहले सत्र में तीन मैच खेले गए। जिसमें ओएनजीसी, ग्रीन आर्मी और इंडियन एयर फोर्स ने जीत हासिल की। ओएनजीसी और चंडीगढ़ के बीच खेले गए पहले मैच में ओएनजीसी ने 85-78 से जीत हासिल की। ओएनजीसी के मानिक ने सर्वाधिक 36 अंक प्राप्त किए। दूसरा मैच ईस्टर्न रेलवे कोलकाता और ग्रीन आर्मी के बीच खेला गया। 101-78 स्कोर के साथ ग्रीन आर्मी ने जीत हासिल की। नल्ला गुरु ने 42 अंक प्राप्त किए। तीसरा मैच इंडियन एयर फोर्स और रेड आर्मी के बीच खेला गया। 97-88 के अंतर से इंडियन एयर फोर्स ने जीत हासिल की। इंडियन एयर फोर्स के जोगेंद्र ने 43 अंक हासिल किए। ओएनजीसी टीम की तरफ से प्रतियोगिता में पहुँचे अर्जुन पुरस्कार विजेता विशेष भृगुवंशी ने कहा कि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से खिलाड़ियों की मैच प्रैक्टिस होती रहती है और खेल में और सुधार आता है। आयोजन समिति के सचिव संजय चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर की 8 टीमें प्रतिभाग कर रही है। जिनमें ओएनजीसी, ईस्टर्न रेलवे, आर्मी ग्रीन, दिल्ली रोवर्स, पंजाब पुलिस, इंडियन एअर फोर्स, चंडीगढ़ और आर्मी रेड की टीम शामिल है। प्रतिदिन दो सत्रों में मैच आयोजित किए जाएंगे। एक सत्र में तीन मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का संचालन हरिद्वार बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने किया।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment