हरिद्वार। प्रेम नगर आश्रम में आयोजित ऑल इंडिया इन्विटेशन बास्केटबॉल टूर्नामेंट(मेन्स) प्रतियोगिता के पहले सत्र में तीन मैच खेले गए। जिसमें ओएनजीसी, ग्रीन आर्मी और इंडियन एयर फोर्स ने जीत हासिल की। ओएनजीसी और चंडीगढ़ के बीच खेले गए पहले मैच में ओएनजीसी ने 85-78 से जीत हासिल की। ओएनजीसी के मानिक ने सर्वाधिक 36 अंक प्राप्त किए। दूसरा मैच ईस्टर्न रेलवे कोलकाता और ग्रीन आर्मी के बीच खेला गया। 101-78 स्कोर के साथ ग्रीन आर्मी ने जीत हासिल की। नल्ला गुरु ने 42 अंक प्राप्त किए। तीसरा मैच इंडियन एयर फोर्स और रेड आर्मी के बीच खेला गया। 97-88 के अंतर से इंडियन एयर फोर्स ने जीत हासिल की। इंडियन एयर फोर्स के जोगेंद्र ने 43 अंक हासिल किए। ओएनजीसी टीम की तरफ से प्रतियोगिता में पहुँचे अर्जुन पुरस्कार विजेता विशेष भृगुवंशी ने कहा कि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से खिलाड़ियों की मैच प्रैक्टिस होती रहती है और खेल में और सुधार आता है। आयोजन समिति के सचिव संजय चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर की 8 टीमें प्रतिभाग कर रही है। जिनमें ओएनजीसी, ईस्टर्न रेलवे, आर्मी ग्रीन, दिल्ली रोवर्स, पंजाब पुलिस, इंडियन एअर फोर्स, चंडीगढ़ और आर्मी रेड की टीम शामिल है। प्रतिदिन दो सत्रों में मैच आयोजित किए जाएंगे। एक सत्र में तीन मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का संचालन हरिद्वार बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने किया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment