हरिद्वार। स्क्रैप बेचने के नाम पर एक कारोबारी से 9.50लाख हड़पने के मामले में कोर्ट के आदेश पर कोतवाली रानीपुर पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में तहत अहतसाम निवासी गढ़ मीरपुर ने बताया कि उसका स्क्रैप का कारोबार है। उसे एक फोन कॉल आई,कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम मनोज बताया। उसने कहा कि वह में मैसर्स गणेश इंटरप्राइजेज के मालिक गणेश प्रहलाद जायसवाल निवासी समर्थ निवास ग्राउंड फ्लोर सिद्धिविनायक मंदिर क्रांति चैक रावेर जलगांव महाराष्ट्र के साथ स्क्रैप का कारोबार करता है। उन्होंने यूपी के गांव मोतीपुर तहसील नानपारा जिला बहराइच में करीब 250 टन लोहे का स्क्रैप खरीदा है। जिसे वह बेच रहे हैं उनका सौदा 30 प्रति किलो के हिसाब से तय हो गया है। आरोप है कि 11000 लेने के बाद बहराइच में एक ट्रक में माल लगवा दिया गया, जिसके बाद उसने फर्म के खाते में 9.30 लाख की रकम ट्रांसफर्र कर दी। आरोप है कि ना तो उसे ई-वे बिल मिला ना ही यहां माल पहुंचा। कई दिन गुजरने के बाद आरोपियों ने मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिए। मौके पर पहुंचने पर उस कथा मिल के मालिक ने बताया कि उन्हें भी केवल 20000 की रकम दी गई। है जबकि अन्य रकम शेष है। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट के अनुसार आरोपी मनोज गणेश प्रहलाद जायसवाल अंकित जगदीश के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है ।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment