हरिद्वार। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने मुख्यमंत्री से चार दिन पहले हरिद्वार में गंगा में डूबे छात्र अंकित पटवाल का शव ढूंढकर उसके परिजनों के सुपुर्द करने की मांग की है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि मूलरूप से पौड़ी जनपद के विकास खंड नैनीडांडा के निवासी अंकित पटवाल का परिवार गाजियाबाद में रहता है। एनडीए परीक्षाा की तैयारी के सिलसिले में अंकित कुछ समय से देहरादून में रह रहा था। चार दिन पहले वह हरिद्वार आया था और गंगा स्नान के दौरान तेज बहाव में बह गया था। लेकिन चार दिन बाद भी उसका शव नहीं मिलने से उसके परिजन हताश और निराश हैं। धीरेंद्र प्रताप ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि जिलाधिकारी हरिद्वार और जल पुलिस को अंकित पटवाल का शव तलाश कर उसके परिजनों के सुपुर्द करने के निर्देश दिए। जिससे परिवारजन उसका अंतिम संस्कार कर सकें। गौरतलब है कि चार दिन पूर्व अंकित पटवाल हरिद्वार आया था और ओमपुल घाट पर गंगा स्नान के दौरान गंगा के तेज बहाव में बह गया था। मौके पर पहुंची जल पुलिस ने उसे ढूंढने का प्रयास किया। लेकिन शव बरामद नहीं हो सका था।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment