हरिद्वार। शिक्षाविद् विजयेंद्र पालीवाल द्वारा स्वरचित रचनाओं का संकलन ‘सुनो‘ का विमोचन रविवार को शहर के एक होटल में भव्य रूप से किया गया। मुख्य अतिथि जयपुर की प्रख्यात साहित्यकार, राजनीतिक विश्लेषक,शिक्षाविद आचार्य दीदी डा.सरस्वती देव कृष्ण गौड़ एवं कवि योगेंद्र शर्मा अरूण की अध्यक्षता में आयोजित विमोचन समारोह का शुभारंभ विशिष्ठ अतिथि पतंजलि विवि के प्रतिकुलपति डा.महावीर अग्रवाल,संयुक्त शिक्षा निदेशक डा.आनन्द भारद्वाज ,पूर्व प्रधानाचार्य आदर्श पाल तोमर ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि डा.सरस्वती गौड़ ने पुस्तक के विमोचन समारोह को संबोधित करते कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के अंदर विचारों का उद्वेलन होता है। जिसे वह अपनी अभिव्यक्ति के रूप में विभिन्न तरीकों से समाज के समक्ष प्रस्तुत करता है। कविता भी अभिव्यक्ति का एक माध्यम है। जिसे विजयेंद्र पालीवाल ने पुस्तक के रूप में प्रस्तुत किया है। पुस्तक ‘सुनो‘ के लेखक विजयेंद्र पालीवाल ने कहा कि अपने मन की अभिव्यक्ति को पुस्तक के रूप में देखना अच्छी अनुभूति है। रानीपुर विधायक आदेश चैहान डा.योगेन्द्र नाथ शर्मा अरुण, डा.महावीर अग्रवाल, डा.आनन्द भारद्वाज, शोभना पालीवाल, आदर्श पाल तोमर ने भी विजयेंद्र पालीवाल को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में शानदार संस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी। इस अवसर पर कई विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रबंधक, शहर के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जयपुर से आयी कृति वत्स ने किया।
Comments
Post a Comment