हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय को ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट रूड़की नेे पत्रांक 1773 दिनांक 20 फरवरी 2023 के माध्यम से, सनातन धर्मशाला (पंचायती धर्मशाला) के ठीक बराबर में आलोक जिन्दल पुत्र भी प्रसन्न प्रकाश निवासी मोहल्ला कानूनगोयान रुड़की स्थित, पटाखों के गोदाम में गत 20फरवरी को आग लगने पर 04 लोगों की आग में जलने के कारण मृत्यु एवं 03 व्यक्तियों के घायल होने की रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने इस दुर्घटना में 04 लोगों की आग में जलने के कारण मृत्यु एवं 03 व्यक्तियों के घायल होने जैसे गम्भीर प्रकरण के दृष्टिगत इस घटना की मजिस्ट्रीयल जॉच कराये जाने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने इस घटना की मजिस्ट्रीयल जाँच हेतु ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट रूड़की को जाँच अधिकारी नामित किया है तथा निर्देशित किया है कि जाँच अधिकारी इस घटना की तत्परता से विस्तृत एवं सुस्पष्ट आख्या 15 दिन के अन्दर अनिवार्य रूप से उन्हें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment