हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि हम कांग्रेसियों को सीबीआई जांच पर विश्वास नहीं है। इस कारण सभी कांग्रेसी मांग कर रहे हैं कि हाईकोर्ट की निगरानी में भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की सीबीआई है और छात्र सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, तो फिर सरकार सीबीआई जांच कराने में क्यों डर रही है। हरीश रावत,करण माहरा को सीबीआई पर विश्वास नहीं है, तो क्या मुख्यमंत्री को भी अपनी सीबीआई पर विश्वास नहीं है। रविवार को यहा जगजीतपुर में मातृसदन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुचे हरीश रावत ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए भर्ती घोटालों को लेकर सरकार पर हमला बोला हरीश रावत ने कहा कि सरकार छात्रों को विश्वास नहीं दिला पा रही है। ऐसे में सरकार को भर्ती मामलों की सीबीआई जांच कराकर छात्रों का विश्वास जीतने का प्रयास करना चाहिए।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment