हरिद्वार। थाना बहादराबाद क्षेत्रान्गर्त बहादराबाद स्थित एक फार्म हाउस में शादी के दौरान लड़का और लड़की पक्ष के बारातियों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों के 5 लोगों को चोट आई है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दो सगे भाइयों सहित नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जब दोनों पक्षों में कोई समझौता नहीं हुआ तो पुलिस ने सभी लोगों का शांति भंग में चालान कर दिया। इन सभी को मेडिकल जांच के बाद उप जिलाधिकारी कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस के अनुसार बहादराबाद स्थित फार्म हाउस में शुक्रवार की रात बीती रात सहारनपुर के गांव पीरड थाना नांगल से दादूपुर गोविंदपुर में बरात पहुंची थी, कार्यक्रम बहादराबाद स्थित एक फार्म हाउस में रखा गया था, जब बारात फार्म हाउस पहुंची तो यहां पर बाराती और घराती पक्ष में झगड़ा हो गया। पुलिस के मुताबिक दादूपुर निवासी दो पक्षों में पहले से ही रंजिश चली आ रही है, जो शादी समारोह के समय मारपीट में तब्दील हो गई। दोनों पक्षों से 5 लोगों को चोटे आई है। बहादराबाद थाना प्रभारी नितेश शर्मा के अनुसार निसार पुत्र मुमताज, अजहर पुत्र इंतजार, सेहवान पुत्र शहजाद, बिलाल पुत्र शमशाद, सवेज पुत्र एहसान एहसान, और शाहनवाज निवासीगन दादूपुर गोविंदपुर कोतवाली रानीपुर और आशीष एवं तनवीर पुत्र अमीर हसन निवासी पीरड थाना नांगल जिला सहारनपुर का शांति भंग में चालान कर दिया गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment