हरिद्वार। सुभाषनगर स्थित दीक्षा राइजिंग स्टार्स पब्लिक स्कूल के जूनियर विंग का वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक रवि बहादुर और बीजेपी के वरिष्ठ नेता डा.विशाल गर्ग ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वार्षिकोत्सव समारोह में नन्हे मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई लिखाई के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी प्रतिभाग करके अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करनी चाहिए। बच्चे देश का गौरव हैं। बच्चों को जैसी शिक्षा देंगे वैसा देश,समाज बनेगा। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि बच्चे देश की शान है। बच्चों के मन में किसी प्रकार का छल कपट नहीं होता। इस अवसर पर स्कूल के स्वामी जयप्रकाश अग्रवाल, करुणा अग्रवाल, निदेशक पूजा अग्रवाल, प्रबंधक गौरव अग्रवाल, प्रिंसिपल रोहित शर्मा,कामिनी शर्मा,आशीष मेहता,मीनाक्षी,नेहा,किरण सिंह, विक्रम नाचीज, धीरज कौशिक, प्रीतेंद्र कौर, भारती पाल,कविता चैहान,शिवानी त्यागी, आवेश,प्रियंका त्यागी आदि समेत सैकड़ों अभिभावक उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment